लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शासन के अन्य विभागों की तरह 100 दिन, 6 माह और 2 साल के लिए अलग-अलग योजना बनाईं हैं. इसमें 100 दिन में ढाई हजार आवास की चाबी, अगले छह महीने में पांच हजार आवास और अगले दो साल में दो आवासीय योजना और एक राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पार्क का निर्माण किया जाएगा.
इस प्रेरणा स्थल का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण बहुत जल्दी शुरू करने जा रहा है. इसे लेकर टेंडर किया जा चुका है. यहां अनेक विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. इसमें मुख्य रूप से दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेई शामिल होंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण पहले 100 दिन में ढाई हजार प्रधानमंत्री आवासों की चाबी आवंटी की जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावनाएं हैं. यह ढाई हजार आवास शारदा नगर विस्तार योजना में बनाए गए हैं जिनमें कब्जा देने की पूरी तैयारी है. इन प्रधानमंत्री आवास हो की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछली बार लखनऊ आए थे. तब उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का मॉडल देखा था और इसकी जमकर तारीफ की थी.
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ के आरबी इण्टर कालेज में अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर
6 महीने का प्लान : लखनऊ विकास प्राधिकरण अगले 6 महीने में बसंतकुंज योजना में बनाए गए ढाई हजार प्रधानमंत्री आवासों की चाबी आवंटियों को दे देगा. इससे वे यहां रहना शुरू कर देंगे. इसके साथ ही कुछ अन्य योजनाओं पर काम भी इन 6 महीने में शुरू हो जाएगा. इससे लोगों को आवासीय विकल्प लखनऊ विकास प्राधिकरण दे सकेगा.
अगले 2 साल के लिए प्लान : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 2 साल के लिए भी एक प्लान बनाया है. यह प्लान लोकसभा चुनाव 2024 के पहले अमलीजामा पहन लेगा. इसमें सबसे बड़ी योजना वसंतकुंज में जिला के पास राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की है. यह प्रेरणा स्थल करीब 118 एकड़ में बनेगा.
100 करोड़ से अधिक का बजट है. इस बजट में यहां पर एक फॉरेस्ट पार्क डिवेलप किया जाएगा. इसमें महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी और उनके बारे में अहम जानकारियां दी जाएंगी. इसके अलावा प्रबंध नगर और मोहान रोड की आवास योजनाएं भी अगले 2 साल में जमीन पर उतरेंगी जो कि एलडीए की बड़ी कामयाबी होगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम भी 100 दिन, 6 महीने और 2 साल के लिए प्लान बना रहे हैं. इसमें हम 5,000 के करीब आवास तो 6 महीने में ही दे देंगे. बड़ी परियोजनाओं को अगले 2 साल में पूरा करके जनता को यह तोहफा देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप