ETV Bharat / city

CM योगी ने पंडित दीनदयाल को दी श्रद्धांजलि, कहा- वे हमारे मार्गदर्शक हैं - प्रधानमंत्री आवास योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi pays tribute to pandit deendayal) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए हुए मार्ग पर भाजपा राष्ट्र के लोगों को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 12:39 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi pays tribute to pandit deendayal) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मेयर संयुक्ता भाटिया और विधायक आशुतोष टंडन के अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (pandit deendayal upadhyay birth anniversary) के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन और प्रदेश की जनता की ओर से भारत माता के इस महान सपूत को नमन करता हूं. सीएम ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्पष्ट कहना था कि प्रगति का मार्ग आर्थिक रूप से संपन्न या आखिरी पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति के माध्यम से ही जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अंत्योदय की बात कही.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारे प्रेरणाश्रोत हैं. हम उनके बताए रास्ते पर लगातार चल रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

पढ़ें- 15 सालों में ऐसे 'पापुलर' हो गया था PFI, अब खतरे में है अस्तित्व..!

सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ सबसे पहला मंत्र दिया, सबका साथ सबका विकास. यह मंत्र समग्र विकास की अवधारणा को प्रस्तुत करता है. इसमें हर जरूरतमंद को सिर ढकने के लिए छत मिली है. आजादी के बाद पहली बार चार करोड़ परिवारों को बिजली के कनेक्शन मिल पाए और करीब ढाई करोड़ से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) का लाभ मिला. 10 करोड़ गरीबों को शौचालय की सुविधा का लाभ मिल पाया. पहली बार कोरोना जैसी आपदा के समय 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया गया. आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख रुपए के बीमा का कवर देने का काम किया गया. यह सब कुछ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन से ही संपन्न हो पा रहा है.

पढ़ें- गजल होटल की 17 दुकानें सीज, मुख्तार पर चला बाबा का बुलडोजर

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi pays tribute to pandit deendayal) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मेयर संयुक्ता भाटिया और विधायक आशुतोष टंडन के अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (pandit deendayal upadhyay birth anniversary) के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन और प्रदेश की जनता की ओर से भारत माता के इस महान सपूत को नमन करता हूं. सीएम ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्पष्ट कहना था कि प्रगति का मार्ग आर्थिक रूप से संपन्न या आखिरी पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति के माध्यम से ही जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अंत्योदय की बात कही.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारे प्रेरणाश्रोत हैं. हम उनके बताए रास्ते पर लगातार चल रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

पढ़ें- 15 सालों में ऐसे 'पापुलर' हो गया था PFI, अब खतरे में है अस्तित्व..!

सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ सबसे पहला मंत्र दिया, सबका साथ सबका विकास. यह मंत्र समग्र विकास की अवधारणा को प्रस्तुत करता है. इसमें हर जरूरतमंद को सिर ढकने के लिए छत मिली है. आजादी के बाद पहली बार चार करोड़ परिवारों को बिजली के कनेक्शन मिल पाए और करीब ढाई करोड़ से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) का लाभ मिला. 10 करोड़ गरीबों को शौचालय की सुविधा का लाभ मिल पाया. पहली बार कोरोना जैसी आपदा के समय 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया गया. आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख रुपए के बीमा का कवर देने का काम किया गया. यह सब कुछ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन से ही संपन्न हो पा रहा है.

पढ़ें- गजल होटल की 17 दुकानें सीज, मुख्तार पर चला बाबा का बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.