ETV Bharat / city

प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल - प्रेमी युगल की पिटाई का मामला

राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र से एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ है, जहां पर कुछ ग्रामीण प्रेमी युगल को पीट रहे हैं. वीडियो में ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमियों की कुछ हरकतों से गांव के युवाओं पर खराब असर पड़ रहा है.

पिटाई करने का वीडियो वायरल
पिटाई करने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:07 PM IST

लखनऊ : राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र से एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ है, जहां पर कुछ ग्रामीण प्रेमी युगल को पीट रहे हैं. वीडियो में ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमियों की कुछ हरकतों से गांव के युवाओं पर खराब असर पड़ रहा है. गांव का माहौल अच्छा रहना चाहिए, वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.



प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलिहाबाद थाना अंतर्गत नबीनगर गांव में एक प्रेमी युगल की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक प्रेमी युगल बाइक से नबीनगर गांव आया था. दोनों सुनसान जगह पर बैठकर बातें कर रहे थे. गांव वालों की नजर उन पर पड़ी और यह खबर पूरे गांव में फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पिटाई करने का वीडियो वायरल

वहीं मामले पर सेकेंड इंस्पेक्टर मलिहाबाद अरविंद सिंह राना का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो जानकारी में आया है. अभी पीड़ित की ओर से कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई पड़ रहे दबंगों के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही कर दी गई है, फिलहाल आपसी सहमति से दोनों पक्षों ने सुलाह समझौता कर लिया है.

वायरल वीडियो के सम्बंध में मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर प्रेमी युगल की पिटाई करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिसके तुरंत बाद पिटाई कर रहे आरोपी वीरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पिटाई करने वाले अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : भगोड़े अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, विधायक आवास पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

लखनऊ : राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र से एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ है, जहां पर कुछ ग्रामीण प्रेमी युगल को पीट रहे हैं. वीडियो में ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमियों की कुछ हरकतों से गांव के युवाओं पर खराब असर पड़ रहा है. गांव का माहौल अच्छा रहना चाहिए, वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.



प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलिहाबाद थाना अंतर्गत नबीनगर गांव में एक प्रेमी युगल की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक प्रेमी युगल बाइक से नबीनगर गांव आया था. दोनों सुनसान जगह पर बैठकर बातें कर रहे थे. गांव वालों की नजर उन पर पड़ी और यह खबर पूरे गांव में फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पिटाई करने का वीडियो वायरल

वहीं मामले पर सेकेंड इंस्पेक्टर मलिहाबाद अरविंद सिंह राना का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो जानकारी में आया है. अभी पीड़ित की ओर से कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई पड़ रहे दबंगों के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही कर दी गई है, फिलहाल आपसी सहमति से दोनों पक्षों ने सुलाह समझौता कर लिया है.

वायरल वीडियो के सम्बंध में मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर प्रेमी युगल की पिटाई करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिसके तुरंत बाद पिटाई कर रहे आरोपी वीरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पिटाई करने वाले अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : भगोड़े अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, विधायक आवास पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.