लखनऊ : विकास प्राधिकरण जल्द ही अनाधिकृत काॅलोनी व प्लाॅटिंग की सूची बनाकर इनके खिलाफ अभियान चलाएगा. साथ ही अवैध निर्माणों पर लगाम कसने के लिए सील बिल्डिंगों की साप्ताहिक माॅनिटरिंग की जाएगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्र मणि त्रिपाठी ने अनाधिकृत काॅलोनियों व अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं.
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण सीमा के अंतर्गत अवैध काॅलोनी व प्लाॅटिंग की सूची बनाई जाएगी. जिसका समाचार पत्रों में प्रकाशन कराने के साथ ही प्रत्येक अवैध प्लाॅटिंग स्थल पर डिजिटल बोर्ड लगवाये जाएंगे. उन्होंने इसके लिए सभी जोन के अधिकारियों को एक सप्ताह में अवैध काॅलोनियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये हैं. उपाध्यक्ष ने बताया कि सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाॅटिंग को सूचीबद्ध करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है. उसके बाद यदि यह पता चलता है कि किसी अवैध प्लाॅटिंग को सूचीबद्ध नहीं किया गया है तो सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में कुछ ऐसे प्रकरण संज्ञान में आये हैं जहां विहित प्राधिकारी द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाही की गई और बाद में सील खोलकर बिल्डर को अवैध निर्माण को पूरा करने का अवसर दे दिया गया. उन्होंने अधिकारियों को इस सम्बंध में सचेत करते हुए दो टूक कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सील खोलने के सभी प्रार्थना पत्रों को सचिव के माध्यम से उनके संज्ञान में लाया जाए. यदि प्रकरण वैधानिक हो, तभी उसमें नियमानुसार निर्णय लेते हुए आगे की कार्यवाही की जाए.
इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये हैं कि प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सील बिल्डिंगों की साप्ताहिक माॅनिटरिंग की जाये. जिसकी वीडियोग्राॅफी और फोटोग्राॅफी करायी जाए. समस्त विहित प्राधिकारियों द्वारा इस कार्य की समीक्षा की जाएगी और बैठक के दौरान उनके समक्ष इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. उपाध्यक्ष ने बताया कि अवैध निर्माणों की निगरानी के लिए फील्ड स्टाफ को बॉडी वोर्न कैमरे दिये जायेंगे. उपाध्यक्ष ने विहित प्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने न्यायालय में प्रचलित मुकदमों में लंबी तारीख देकर इन्हें अनावश्यक रूप से न उलझाएं. उन्होंने कहा कि जो भी प्रकरण लंबित हैं, उन्हें जल्द निस्तारित किया जाए.
गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क का भी कायाकल्प होगा. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्र मणि त्रिपाठी ने बुधवार को पार्कों के रख-रखाव व सुविधाओं को उन्नत करने के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मियों को वर्दी उपलब्ध कराये जाने और उनके कार्यक्षेत्र को सेक्टर वार वितरित करने के निर्देश दिये गए. उपाध्यक्ष ने इन दोनों पार्कों में कूड़ा निस्तारण के लिए ठोस योजना बनाने के भी निर्देश दिये हैं. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोहिया पार्क में स्थित ओपन जिम खराब हो गया है, साथ ही कई जगहों पर लाइटें टूटी हुई हैं. उन्होंने ओपन जिम व खराब लाइटों का रिप्लेसमेंट कराने के निर्देश दिये हैं. उपाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
अनावश्यक न जले लाइटें : उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर व बाहर लगी सीसीएमएस (सेंट्रल कंट्रोल एंड माॅनिटरिंग सिस्टम) लाइट्स अनावश्यक रूप से जलती हैं, जिससे बिजली की बर्बादी होती है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके यह सुनिश्चित कराएं कि सुबह पांच बजे तक ये लाइटें स्वतः बंद हो जाएं. बैठक के दौरान उन्होंने पार्क में लगे साउंड सिस्टम ठीक कराने के निर्देश दिये, साथ ही जगह-जगह हो गए गड्ढों को भी ठीक कराने के लिए कहा है. उन्होंने गारबेज डिस्पोजल के सम्बंध में ठोस योजना बनाने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि गीले व सूखे कूडे़ को अलग-अलग जगह सलीके से डिस्पोज किया जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप