लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक बिसात बिछायी जा रही है. सपा और बसपा के राजनीतिक समीकरणों को बिगाड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. भाजपा में शुक्रवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश से बसपा और सपा के नेता शामिल हुए. प्रदेश मुख्यालय पर इन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली.
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हर हाल में भाजपा की सरकार बनाने में ये नेता हमारी बहुत मदद करेंगे. जिस दिन भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी, यहां से बचे हुए भी अपराधी भी पलायन कर जाएंगे. ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai), कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और सांसद साक्षी महाराज की मौजूदगी में सपा-बसपा के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए.
बीजेपी में ये नेता हुए शामिल-
- बसपा नेता सुरेश कश्यप, शामली
- सपा पूर्व विधायक मिथिलेश पाल, मुजफ्फरनगर
- बसपा नेता महिपाल सिंह माजरा
- सपा नेता उत्तम लोधी, उन्नाव
- संदीप सिंह विशेन, बहराइच
- सपा नेता गौरव स्वरूप. इन्होंने मुजफ्फरनगर में 2016 में उप चुनाव लड़ा था.
- सपा नेता मोहित यादव, कानपुर
- पूर्व छात्र नेता दीपक तिवारी, गोरखपुर
- पूर्व एजीए जय सिंह जाटव, कानपुर
- गोस्वामी समाज के अमित प्रसाद गोस्वामी
- सपा नेता पूनम केसरी, लखनऊ
- अधिवक्ता शशांक सिंह चंदेल, कानपुर
- डॉ. गुल शेरखान गांधी, लखनऊ
- हिन्दू युवा वाहिनी की आंशिका शुक्ला, लखनऊ
- विरेंद्र प्रताप सिंह, झांसी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं. ये सभी महत्वपूर्ण हैं. इन सब लोगों से पार्टी को शक्ति मिलेगी. भाजपा में सभी का स्वागत है. आपके आने से भाजपा की सरकार बनेगी. पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को आप लोगों से मदद मिलेगी. जिस दिन दोबारा भाजपा शपथ लेगी, छोटे-मोटे गुंडे जमीन में गाड़ दिए जाएंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भी बधाई, जो ऐसे लोगों को भाजपा से जोड़ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप