ETV Bharat / city

पॉलिटेक्निक में सीधे दाखिले के लिए अंतिम तिथि 4 नवंबर - संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बिना परीक्षा के परीक्षार्थियों को सीधे पॉलिटेक्निक में दाखिले का मौका दिया है. पॉलिटेक्निक दखिले का आवेदन करने वाले जो अभ्यर्थी किसी कारणवश प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वो अब 4 नवंबर तक पॉलिटेक्निक में सीधे दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Government Polytechnic Lucknow
राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 2:56 AM IST

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बिना परीक्षा के परीक्षार्थियों को सीधे पॉलिटेक्निक में दाखिले का मौका दिया है. आपको बता दें कि यदि किसी अभ्यर्थी ने पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है और किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया हैं तो संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद बिना प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी को पॉलिटेक्निक में सीधे दाखिला लेने का मौका देगा.

जिसके लिए परिषद ने 4 नवंबर तक की तारीख तय की है. पॉलिटेक्निक में सीधे प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को परिषद की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा. जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग पूरी होने के साथ ही करीब 50000 सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिले भी हो चुके हैं.

लेकिन, आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित भी रह गए थे. जिसके लिए संयुक्त परीक्षा परिषद ने इनको सीधे प्रवेश का मौका दिया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एस के वैश्य ने बताया कि पांचवें चरण में चयनित अभ्यर्थी 4 नवंबर को 2:00 बजे तक फीस जमा कर दें नहीं तो प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा. वहीं सीधे प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी भी 4 नवंबर तक अपना पंजीकरण करा लें. 5 और 6 को चॉइस लॉक होगा और 7 को परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बिना परीक्षा के परीक्षार्थियों को सीधे पॉलिटेक्निक में दाखिले का मौका दिया है. आपको बता दें कि यदि किसी अभ्यर्थी ने पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है और किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया हैं तो संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद बिना प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी को पॉलिटेक्निक में सीधे दाखिला लेने का मौका देगा.

जिसके लिए परिषद ने 4 नवंबर तक की तारीख तय की है. पॉलिटेक्निक में सीधे प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को परिषद की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा. जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग पूरी होने के साथ ही करीब 50000 सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिले भी हो चुके हैं.

लेकिन, आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित भी रह गए थे. जिसके लिए संयुक्त परीक्षा परिषद ने इनको सीधे प्रवेश का मौका दिया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एस के वैश्य ने बताया कि पांचवें चरण में चयनित अभ्यर्थी 4 नवंबर को 2:00 बजे तक फीस जमा कर दें नहीं तो प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा. वहीं सीधे प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी भी 4 नवंबर तक अपना पंजीकरण करा लें. 5 और 6 को चॉइस लॉक होगा और 7 को परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 4, 2020, 2:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.