लखनऊ. योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शुक्रवार को इन चेहरों को शामिल किया गया. मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम में उपमुख्यमंत्री के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को शामिल किया गया है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्रियों में सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद को शामिल किया गया है.
इसे भी पढे़ंः योगी ने ली CM पद की शपथ, समारोह के साक्षी बने संत, सितारे और उद्योगपति VVIP मेहमान
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु शामिल हैं.
इसी तरह राज्य मंत्री के रूप में शामिल किए गए चेहरे में मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह औलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल कोरी उर्फ मन्नू कोरी, संजय गंगवार, ब्रजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान वाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी शामिल हुए.
मोहसिन रजा को दूसरी बार मौका नहीं
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में एकलौते मुस्लिम मंत्री बनाए गए मोहसिन रजा को दूसरी बार मौका नहीं मिला. योगी सरकार रिटर्न में उनको सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. मोहसिन रजा के बड़बोले पन और अपने ही समाज से दूरी के चलते सरकार में उनकी छवि धूमिल होती गई. योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्रियों से भी मोहसिन की नहीं बनी जिसके बात संगठन से लेकर सरकार में उनके नंबर कम हो गए. मुख्यमंत्री योगी ने उनकी जगह पर युवा और अपने समाज में बेहतरीन पकड़ रखने वाले दानिश आजाद को मंत्री बनाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप