लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में कोजीमा हीरोआकी, काउंसलर डायरेक्टर एवं तेत्सुया उएताके, फस्ट सेक्रेटरी के नेतृत्व में जापानी प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की. बैठक में कृषि और सम्बन्धित क्षेत्र में जापानी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई.
अधिकारियों ने दिए कार्रवाई के निर्देश
मुख्य सचिव कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि जापानी प्रतिनिधि मण्डल द्वारा चन्द्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में जापानी तकनीक प्रदर्शन एवं तकनीकी सहयोग हेतु चन्द्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के साथ एक मेमोरेण्डम ऑफ अण्डर स्टैंडिंग हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर मुख्य सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारियों को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: नदियों का प्रदूषित जल लेकर विधान परिषद पहुंचे सुनील साजन, 'बोले मंत्री जी करके दिखाएं आचमन'
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने भारत और जापान के दीर्घकालीन प्रगाढ़ सम्बन्धों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत एवं जापान के मध्य लम्बे समय से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग रहा है. उसी प्रकार आगे भी प्रदेश सरकार और जापानी सरकार के आपसी सम्बन्धों और सहयोग से कृषि के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा.