लखनऊ. राजधानी में शुक्रवार को यूपी के उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की गाड़ी से 50 लाख कैश में मिलने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Raid) की जांच जारी है.
इसी क्रम में रविवार को आईटी विभाग की टीम लखनऊ, नोएडा और फिर गाजियाबाद में छापेमारी की. आईटी को इस छापेमारी में करीब 4.5 करोड़ कैश और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार लखनऊ के सरोजिनी नगर में देर रात उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इन रुपयों के बारे में उन्होंने आयकर विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
लिहाजा आयकर विभाग की टीम सरोजनीनगर पुलिस की सुरक्षा में देवेंद्र पाल को आयकर मुख्यालय लेकर चली गई. इसके बाद से ही जांच की गति तेज कर दी गई. फिर, बीते शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने निदेशक से पूछताछ शुरू की.
पूछताछ पूरी होने पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में देवेंद्र पाल से जुड़ी जगहों पर छापेमारी जारी है. उक्त टीम घर पर मौजूद देवेंद्र के परिजनों और सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : नमामि गंगे परियोजना पर 6 सालों में खर्च हुए 482.59 करोड़, हालात जस के तस
शुक्रवार को लखनऊ के सरोजिनी नगर में आईटी उद्यमिता विकास संस्थान के कार्यालय में छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन टीम को पता चला कि देवेंद्र कार्यालय से निकल गए हैं.
इसके बाद आईटी टीम ने लखनऊ पुलिस की मदद से देवेंद्र पाल सिंह को रास्ते में रोक कर तलाशी ली. उनकी गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किए थे. पूछताछ में देवेंद्र विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे. इसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों ने निदेशक को मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप