लखनऊ: राजधानी के लेवाना होटल अग्निकांड की जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी गई है. रिपोर्ट में लखनऊ विकास प्राधिकरण अग्निशमन विभाग समेत 6 विभागों को दोषी पाया गया है. बता दें कि लेवाना होटल अग्निकांड में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 7 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने शुक्रवार देर शाम होटल लेवाना अग्निकांड की जांच रिपोर्ट प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को सौंप दी. रिपोर्ट में दोनों ही अधिकारियों ने होटल में आग लगने की वजह, लापरवाही और अधिकारियों की जिम्मेदारी इन तीनों को शामिल किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में 6 विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है. जिनमे एलडीए, लेसा, जिला प्रशासन, अग्निशमन, नगर निगम और आबकारी विभाग शामिल हैं. कमिश्नर और पुलिस आयुक्त की जांच रिपोर्ट में लखनऊ विकास प्राधिकरण और अग्निशमन के अधिकारियों को दोषी माना गया है.
इसे भी पढ़े-होटल लेवाना अग्निकांड, शासन ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से किया ये सवाल
इसमें जो-जो इंजीनियर और अग्निशमन अधिकारी होटल लेवाना को नक्शा देने और अग्निशमन NOC देने के दौरान तैनात रहे है, उनके नाम का भी उल्लेख इस जांच रिपोर्ट में किया गया है.
वहीं, होटल लेवाना में चल रहे बार को लेकर भी सरकार सख्त हो गयी है. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने लेवाना सूट्स को बार लाइसेंस जारी किए जाने की रिपोर्ट तलब की है. इस होटल में अग्निकांड में हुई जनहानि के मद्देनजर लाइसेंस जारी किए जाने के संबंध में मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी को जांच करने के आदेश दिए है.
यह भी पढे़-होटल लेवाना में अग्निकांड के बाद बनारस में खानापूर्ति कर रहे विभाग