लखनऊः उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर थानों में इंस्पेक्टर की तैनाती न किए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी है कि जनपद के दो तिहाई चिन्हित स्थानों में केवल इस्पेक्टर ही तैनात किए जाएं. जबकि एक तिहाई थानों में सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जाए. जिलों में पुलिस कप्तान की इस मनमानी के चलते पुलिस के मनोबल पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इसीलिए जिलों के चिन्हित किए गए दो तिहाई थानों में वरिष्ठ इंस्पेक्टर को ही थाना प्रभारी बनाया जाए.
डीजीपी ने पुलिस कप्तानों को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने जारी पत्र में लिखा है कि जिलों में थानों में तैनाती में पुलिस कप्तान अपनी मनमानी दिखा रहे थे. जिसकी शिकायत डीजीपी को मिल रही थी. पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि थाना प्रभारियों की तैनाती में पूर्व में जारी दिशानिर्देश का सही ढंग से पालन किया जाए.
थाना प्रभारी की तैनाती में रखना होगा आरक्षण का ध्यान
प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने थाना प्रभारी की तैनाती में आरक्षण व्यवस्था को ध्यान में रखने का भी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने थानाध्यक्ष व प्रभारी इंस्पेक्टर की तैनाती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा जाति को भी आरक्षण देने के संबंध में पूर्व में जारी किए गए शासनादेश का भी पालन किया जाए.