लखनऊ: उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए किया ट्रस्ट का ऐलान कर दिया है. ट्रस्ट का नाम 'इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन' है. ट्रस्ट में अधिकतम 15 सदस्य होंगे. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि 'वक्फ बोर्ड द्वारा घोषित ट्रस्ट में फिलहाल नौ सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है. बाकी के 6 लोगों के नामों की घोषणा इन सदस्यों की आम सहमति से होगा. उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड इस ट्रस्ट का फाउंडर ट्रस्टी होगा. दरअसल, इसी साल बोर्ड ने फरवरी में अयोध्या के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन को स्वीकार किया था.
ट्रस्ट के सदस्यों के नाम
1.सीईओ, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड
2. जुफर अहमद फारूकी
3. अदनान फारुख शाह, गोरखपुर
4. अतहर हुसैन, लखनऊ
5. फैज अहमद, मेरठ
6. मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, लखनऊ
7. शेख सदुज्जमा, बांदा
8. मोहम्मद राशिद, लखनऊ
9. इमरान अहमद, लखनऊ