आईआईटी मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ की रैंकिंग से यह जानकारी मिली.
पुंछ में सीमा पार करने के आरोप में एक पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार
जम्मू: सेना ने शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारत आयी थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान पाकिस्तान में इस्लामाबाद के फिरोजबंदा इलाके की रोजिना (49) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने कहा कि रोजिना ने पुंछ के चक्र दा बाग में नियंत्रण रेखा को पार किया.
कश्मीर के 47 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जाएंगे 5403 मतदान केंद्र
चुनाव अधिकारियों ने कश्मीर घाटी के 47 विधानसभा क्षेत्रों में 5,403 मतदान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है. अधिकारियों ने इस काम को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर 2022 का लक्ष्य रखा है. जिला निर्वाचन अधिकारियों मतदान केंद्रों के निर्माण की योजना बना रहे हैं.
गुजरात को बदनाम करने के पीछे अहमद पटेल का हाथ : SIT
अहमदाबाद: गुजरात दंगा मामले में पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जांच दल ने एक हलफनामे में कहा है कि गुजरात को सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश की गयी. इसके पीछे कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल का हाथ था. उन्हीं के इशारे पर पूरा षड़यंत्र रचा गया. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने अहम भूमिका निभाई.
हापुड़ में टीचर ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े, जानिए क्यों किया ऐसा?
हापुड़: जनपद के धौलाना तहसील के एक गांव में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं पर दो छात्राओं ने जबरदस्ती यूनिफॉर्म उतरवाने का आरोप लगाया है. छात्राओं के पिता ने शिकायत में कहा है कि 9 वर्षीय पुत्री व उसके भाई की आठ वर्षीय पुत्री कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती हैं. स्कूल में दो शिक्षिकाओं ने दोनों छात्राओं से ड्रेस उतारकर अन्य छात्राओं को देने को कहा, जिससे अन्य छात्राएं ड्रेस में फोटो खिंचा सकें.
थाने में सिपाही ने कपड़े उतरवाकर थूककर चटवाया, रिपोर्ट दर्ज
बस्तीः कलवारी थाना क्षेत्र के सैफाबाद गांव में जमीन के एक विवाद में युवक को थाने में एक सिपाही ने प्रताड़ित किया. आरोप है कि सिपाही ने युवक के कपड़े उतरवाकर उससे थूककर चटवाया. यही नहीं सिपाही ने उससे अभद्रता की और उसे धमकाया और मारपीट भी की. पीड़ित ने एडिशनल एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
चाऊमीन खाने से 70 बच्चे बीमार, 12 की हालत गंभीर
प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली के बरिस्ता तकिया का पुरवा गांव में गुरुवार शाम को उर्स का मेला लगा था. इस मेले में चाऊमीन की एक दुकान लगी थी. इस दुकान की चाऊमीन खाने के बाद 70 बच्चे बीमार पड़ गए. परिजन बच्चों को डॉक्टर के पास ले गए. 12 बच्चों की हालत गंभीर होने पर राजा प्रताप बहादुर राज्य चिकित्सा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
केशव मौर्य ने दिलाई याद, कभी यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह को ISI का एजेंट कहा था
यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट के जरिये राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा और समाजवादी पार्टी दोनों पर चुटकी ली है. एक पुरानी खबर के जरिये मौर्य ने यह याद दिलाने की कोशिश की है कि जिस यशवंत सिन्हा को सपा आज समर्थन दे रही है, वह पहले मुलायम सिंह को आईएसआई के एजेंट बता चुके हैं.
आज कर्क संक्रांति और संकष्टी चतुर्थी का है पर्व, इन मंत्रों का करें जाप, जानिए इनका महत्व
वाराणसी: सनातन धर्म में हर देवी-देवता की पूजा के लिए अलग तिथि और अलग दिन निर्धारित किया गया है. सामान्य तौर पर हर देवी-देवता का पूजन प्रतिमा या तस्वीर के रूप में किया जाता है और उन्हें प्रत्यक्ष रूप से मानकर उनका आह्वान किया जाता है. लेकिन, इस कलयुग में एक ऐसे देवता हैं जो लगातार चलायमान हैं और जिनको प्रत्यक्ष रूप से देखकर उनकी आराधना की जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप