कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह की गोली मारकर हत्या, एयर इंडिया बम धमाका मामले में हुआ था बरी
ओटावा: कनाडा में रहने वाले विवादित सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वर्ष 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट मामले में बरी किए जा चुके बिजनेसमैन और सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा के वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9 बजे की है, जब वह अपने ऑफिस जा रहे थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का निधन
न्यूयार्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में जानकारी दी. इवाना ट्रंप का निधन न्यूयार्क में हुआ है. इवाना ट्रंप ने 1977 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी. साल 1992 में उनका तलाक हो गया था. डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व पत्नी के निधन की सूचना देते हुए लिखा है- 'इवाना ट्रंप से प्यार करने वाले लोगों को यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि उनका न्यूयार्क शहर में निधन हो गया है.
भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला, केरल में विदेश से लौटे व्यक्ति में हुई पुष्टि, केंद्र ने भेजी टीम
नई दिल्ली/ तिरुवनंतपुरम: केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को ने बताया कि विदेश से लौटे एक 35 वर्षीय व्यक्ति को मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच किए जाने पर उस व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है. केरल और देश में मंकीपॉक्स का यह पहला मामला है. इससे पहले केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक व्यक्ति के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए नमूनों को राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है.
मतदान अधिकारी से मारपीट का मामला : दोषसिद्धि के खिलाफ राज बब्बर ने कोर्ट में दाखिल की याचिका
लखनऊ : कोर्ट ने 28 साल पहले विधानसभा चुनाव में मतदान अधिकारी व अन्य लोगों से मारपीट करने व अन्य आरोपों में अभियुक्त कांग्रेस नेता व समाजवादी पार्टी के तत्कालीन प्रत्याशी राज बब्बर को दोषी करार दिया था. यह आदेश एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने सुनाया था. अब राज बब्बर ने सत्र अदालत के समक्ष अपील दाखिल की है.
यूपी में ट्रांसफर में गड़बड़ी को लेकर जांच रिपोर्ट तैयार, जानिये कौन है जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर गड़बड़ियां हुईं. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर से गठित उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. जांच रिपोर्ट शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सामने पेश की जाएगी.
संत राजू दास ने लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पाठ करने की दी चेतावनी, नमाजियों पर FIR दर्ज
लखनऊ/अयोध्या : लुलु मॉल अपने उद्घाटन के साथ ही विवादों में घिर गया. मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. मॉल में नमाज अदा के मामले को हिंदू संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. हिंदू महासभा ने हर उस मॉल पर कार्रवाई की मांग की है, जहां पर इस तरह की गतिविधियां होती हैं. लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में कई संगठनों की प्रतिक्रिया दी है. वहीं अब इस मामले में अयोध्या के संत राजू दास भी जबावी अखाड़े में अतर आए हैं. बता दें कि 11 जुलाई को सीएम योगी ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था.
जितेंद्र नारायण बने भगवाधारी, सरयू में स्नान के बाद त्याग दिया सूट-बूट
अयोध्या : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी(पूर्व नाम वसीम रिजवी) गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर जितेंद्र नारायण त्यागी ने सरयू में स्नान करके अपने आधुनिक वस्त्रों का त्याग कर दिया. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास द्वारा भेंट किए गए भगवा वस्त्रों को धारण किया.
बेटी व पिता के बीच प्रेम महिला के करियर की संभावनाओं में बाधक नहीं हो सकता : HC
मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने कहा है कि एक बेटी और उसके पिता के बीच प्रेम से बढ़ कर कुछ भी नहीं है लेकिन अदालत किसी महिला के करियर की संभावनाओं से इनकार नहीं कर सकती. अदालत ने एक महिला को अपनी बेटी को पोलैंड ले जाने की अनुमति देते हुए यह टिप्पणी की. महिला और उसके पति के बीच वैवाहिक विवाद है.
ललित मोदी और सुष्मिता सेन की शादी की चर्चा, मोदी ने ट्वीट कर कहा- अभी ये मत कहो
हैदराबाद: कारोबारी ललित मोदी और अभिनेत्री सुष्मिता सेन रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन के साथ अपनी तस्वीरें साझा की. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि दोनों ने शादी कर ली है.
हाथ से बैग छीनकर बंदर ने कर दी नोटों की बारिश, देखें Video
मथुरा: जनपद के वृंदावन से एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शरारती बंदर ने वृंदावन में दर्शन करने आई महिला का पर्स छीना और एक मकान की छत पर चढ़ गया. इसके बाद बैग से पैसे निकालकर नोटों की बारिश कर दी. शरारती बंदर को फ्रूटी की रिश्वत देने के बाद उसने महिला का बैग वापस किया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.