ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव: ओपी राजभर ने NDA प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया ऐलान, पढ़ें बड़ी ख़बरें - यूपी समाचार आज तक

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने NDA प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया ऐलान...श्रीलंका में गोटाबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर, पीएम विक्रमसिंघे अंतरिम राष्ट्रपति की लेंगे शपथ...लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई....साउथ वेस्ट दिल्ली में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार....पढ़ें बड़ी ख़बरें.

up top stories 15 july 2022
up top stories 15 july 2022
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:17 AM IST

सोनभद्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो पत्रकारों को मारी गोलियां
सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हिंदी दैनिक के दो प्रतिनिधियों को गोली मार दी. बता दें कि इस हमले में एक पत्रकार के हाथ में वही दसरे के सिर को छूकर गोली निकल गई. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से रिव\ल्वर के चार खोखे भी बरामद किए. घायल पत्रकारों को गंभीर अवस्था मे खलियारी पीएचसी से वाराणसी रेफर किया गया.

यूपी में ट्रांसफर में गड़बड़ी को लेकर जांच रिपोर्ट तैयार, जानिये कौन है जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर गड़बड़ियां हुईं. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर से गठित उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. जांच रिपोर्ट शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सामने पेश की जाएगी.

पर उपदेश कुशल बहुतेरे: फॉर्च्यूनर गाड़ी को लेकर विवादों में घिरे ओपी राजभर
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को उपचुनाव में हार के बाद एसी कमरों से निकलने की नसीहत देने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर अब खुद विवादों में फंस गए हैं. गुरुवार को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की तस्वीर सामने आई. कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और उनके बेटे इस्तेमाल करते हैं. हालांकि सुभासपा ने इस बात से इनकार कर दिया, लेकिन पार्टी की ओर से इस बात को कबूला गया है कि ये गाड़ी सपा की ओर से ही दी गई थी. दावा किया गया कि ओम प्रकाश राजभर इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं.

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस: वाराणसी कोर्ट में आज हिंदू पक्ष रखेगा अपनी दलीलें
वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में मामले की पोषणीयता को लेकर चल रही सुनवाई लगातार जारी है. 4 जुलाई से फिर से शुरू हुई जिला जज न्यायालय में सुनवाई अब दिल्ली चल रही है. 12 जुलाई को मुस्लिम पक्ष ने इस पर अपनी बहस पूरी की थी और उसके बाद से लगातार हिंदू पक्ष अपनी बातें रख रहा है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस, जिला जज की अदालत में सुनवाई आज
मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामले को लेकर कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री, अखिल भारत हिंदू महासभा, कृष्ण के वंशज मनीष यादव सहित तीन अन्य याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. जन्मभूमि मामले की सुनवाई के लिए पक्ष विपक्ष अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित रहेंगे. पक्ष विपक्ष के अधिवक्ता न्यायालय में अपनी दलील पेश करेंगे.

आज से शुरू हुआ 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव'
नई दिल्ली: सभी पात्र वयस्कों (18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के) को नि:शुल्क एहतियाती खुराक प्रदान करने के लिए 75 दिनों के 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) पर आज (15 जुलाई, 2022) से शुरू होगा. विशेष कोविड टीकाकरण अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है और इसे एक मिशन मोड में कार्यान्वित किया जा रहा है.

नेपाल के पूर्व पीएम दहल आज से तीन दिन के भारत के दौरे पर
नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल आज से तीन दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बीच वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. पुष्प कमल दहल प्रचंड के नाम से भी जाने जाते हैं.

केरल अपनी इंटरनेट सेवा वाला पहला राज्य बना: मुख्यमंत्री
तिरुवनंतपुरम : मुख्यमंत्री पी विजयन ने गुरुवार को कहा कि केरल देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य है जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा है. केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की. केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड राज्य में हर शख्स की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित करने की सरकार की महत्वाकांक्षी आईटी अवसंरचना योजना है.

कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह की गोली मारकर हत्‍या, एयर इंडिया बम धमाका मामले में हुआ था बरी
ओटावा: कनाडा में रहने वाले विवादित सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वर्ष 1985 के एयर इंडिया बम विस्‍फोट मामले में बरी किए जा चुके बिजनेसमैन और सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा के वैंकूवर में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार सुबह स्‍थानीय समयानुसार 9 बजे की है, जब वह अपने ऑफिस जा रहे थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली पत्‍नी इवाना का निधन
न्‍यूयार्क: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली पत्‍नी इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस बारे में जानकारी दी. इवाना ट्रंप का निधन न्‍यूयार्क में हुआ है. इवाना ट्रंप ने 1977 में डोनाल्‍ड ट्रंप से शादी की थी. साल 1992 में उनका तलाक हो गया था. डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूर्व पत्‍नी के निधन की सूचना देते हुए लिखा है- 'इवाना ट्रंप से प्‍यार करने वाले लोगों को यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि उनका न्‍यूयार्क शहर में निधन हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो पत्रकारों को मारी गोलियां
सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हिंदी दैनिक के दो प्रतिनिधियों को गोली मार दी. बता दें कि इस हमले में एक पत्रकार के हाथ में वही दसरे के सिर को छूकर गोली निकल गई. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से रिव\ल्वर के चार खोखे भी बरामद किए. घायल पत्रकारों को गंभीर अवस्था मे खलियारी पीएचसी से वाराणसी रेफर किया गया.

यूपी में ट्रांसफर में गड़बड़ी को लेकर जांच रिपोर्ट तैयार, जानिये कौन है जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर गड़बड़ियां हुईं. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर से गठित उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. जांच रिपोर्ट शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सामने पेश की जाएगी.

पर उपदेश कुशल बहुतेरे: फॉर्च्यूनर गाड़ी को लेकर विवादों में घिरे ओपी राजभर
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को उपचुनाव में हार के बाद एसी कमरों से निकलने की नसीहत देने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर अब खुद विवादों में फंस गए हैं. गुरुवार को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की तस्वीर सामने आई. कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और उनके बेटे इस्तेमाल करते हैं. हालांकि सुभासपा ने इस बात से इनकार कर दिया, लेकिन पार्टी की ओर से इस बात को कबूला गया है कि ये गाड़ी सपा की ओर से ही दी गई थी. दावा किया गया कि ओम प्रकाश राजभर इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं.

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस: वाराणसी कोर्ट में आज हिंदू पक्ष रखेगा अपनी दलीलें
वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में मामले की पोषणीयता को लेकर चल रही सुनवाई लगातार जारी है. 4 जुलाई से फिर से शुरू हुई जिला जज न्यायालय में सुनवाई अब दिल्ली चल रही है. 12 जुलाई को मुस्लिम पक्ष ने इस पर अपनी बहस पूरी की थी और उसके बाद से लगातार हिंदू पक्ष अपनी बातें रख रहा है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस, जिला जज की अदालत में सुनवाई आज
मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामले को लेकर कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री, अखिल भारत हिंदू महासभा, कृष्ण के वंशज मनीष यादव सहित तीन अन्य याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. जन्मभूमि मामले की सुनवाई के लिए पक्ष विपक्ष अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित रहेंगे. पक्ष विपक्ष के अधिवक्ता न्यायालय में अपनी दलील पेश करेंगे.

आज से शुरू हुआ 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव'
नई दिल्ली: सभी पात्र वयस्कों (18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के) को नि:शुल्क एहतियाती खुराक प्रदान करने के लिए 75 दिनों के 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) पर आज (15 जुलाई, 2022) से शुरू होगा. विशेष कोविड टीकाकरण अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है और इसे एक मिशन मोड में कार्यान्वित किया जा रहा है.

नेपाल के पूर्व पीएम दहल आज से तीन दिन के भारत के दौरे पर
नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल आज से तीन दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बीच वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. पुष्प कमल दहल प्रचंड के नाम से भी जाने जाते हैं.

केरल अपनी इंटरनेट सेवा वाला पहला राज्य बना: मुख्यमंत्री
तिरुवनंतपुरम : मुख्यमंत्री पी विजयन ने गुरुवार को कहा कि केरल देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य है जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा है. केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की. केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड राज्य में हर शख्स की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित करने की सरकार की महत्वाकांक्षी आईटी अवसंरचना योजना है.

कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह की गोली मारकर हत्‍या, एयर इंडिया बम धमाका मामले में हुआ था बरी
ओटावा: कनाडा में रहने वाले विवादित सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वर्ष 1985 के एयर इंडिया बम विस्‍फोट मामले में बरी किए जा चुके बिजनेसमैन और सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा के वैंकूवर में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार सुबह स्‍थानीय समयानुसार 9 बजे की है, जब वह अपने ऑफिस जा रहे थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली पत्‍नी इवाना का निधन
न्‍यूयार्क: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली पत्‍नी इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस बारे में जानकारी दी. इवाना ट्रंप का निधन न्‍यूयार्क में हुआ है. इवाना ट्रंप ने 1977 में डोनाल्‍ड ट्रंप से शादी की थी. साल 1992 में उनका तलाक हो गया था. डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूर्व पत्‍नी के निधन की सूचना देते हुए लिखा है- 'इवाना ट्रंप से प्‍यार करने वाले लोगों को यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि उनका न्‍यूयार्क शहर में निधन हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 15, 2022, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.