लखनऊ : राजधानी के नये नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठक की. नवनियुक्त नगर आयुक्त ने कहा कि पब्लिक की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा. जनता, कर्मचारी से लेकर हर व्यक्ति के लिए नगर आयुक्त कार्यालय के द्वारा खुले हुए हैं, वह कभी भी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं. इंद्रजीत सिंह इससे पहले गोरखपुर के सीडीओ के पद पर तैनात रहे.
संवाद के साथ पारदर्शी व्यवस्था : नवनियुक्त नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से कर्मचारियों से लेकर आम जनता तक संवाद स्थापित किया जाएगा. शासन की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए पारदर्शिता के साथ व्यवस्था को और मजबूत किया जायेगा.
घाटे में नगर निगम, करोड़ों का बकाया : नगर निगम लगातार पिछले कई वर्षों से घाटे में चल रहा है. नगर निगम की आय का सबसे बड़ा साधन हाउस टैक्स है. नगर आयुक्त कार्यालय की तरफ से बार-बार हाउस टैक्स को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाता है, लेकिन काफी समय से प्रस्ताव पास नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें : गोमती नगर के अवैध कट यातायात पुलिस की हीला-हवाली से नहीं हो पा रहे बंद
बारिश में जल भराव : लखनऊ में नालियों की सफाई एक बड़ा मुद्दा है. बीते वर्ष सफाई ना हो पाने के कारण बारिश के दौरान पूरे शहर में लोगों के घरों में पानी भर गया था. इस बार भी सफाई को लेकर आरोप लग रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप