लखनऊ: साल 2008 में हुए मुंबई हमले की कहानी को बयां करती कई फिल्में और वेब सीरीज अब तक दर्शकों के सामने आ चुकी हैं. मुंबई हमले में भारतीय सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने 100 से अधिक लोगों की जान बचाई थी. अंत में वह शहीद हो गए. फिल्म 'मेजर' उन्हीं की कहानी को बयान करती है. फिल्म की सफलता की खुशी में एक्टर अपने परिवार के साथ लखनऊ जश्न मनाने के लिये आये. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्य नाथ से मुलाकात भी की.
रियल स्टोरी पर बनी फिल्म 'मेजर' के प्रमोशन के लिए एक्टर शेष अदिवी और लिरिक्स राइटर विवेक लखनऊ पहुंचे. एक्टर शेष अदिवी ने कहा कि यह मेरा लक है कि मुझे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का रोल करने का मौका मिला. लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. यह फिल्म तीन भाषा मलयालम, हिन्दी और तेलुगु में बनी है. एक्टर की यह पांचवीं फिल्म है हालांकि कि हिन्दी भाषा में यह पहली फिल्म है. उन्होंने कहा कि आगे तीन और हिन्दी फिल्मों में उन्होंने साइन किया है. दर्शक उन्हें अन्य हिन्दी फिल्मों में भी देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें : अब महानगर में पिन्नी खाने से 20 बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बांटी दवाएं
फिल्म 'मेजर' संदीप उन्नीकृष्णन के बचपन से लेकर देश के लिए जान देने तक की कहानी को बयां करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बचपन में संदीप ने आर्मी में जाने के लिये ठान लिया और उसे कर दिखाया. आर्मी में जाने के जुनून ने संदीप उन्नीकृष्णन को मेजर बनाया. संदीप जब शहीद हुये उस वक्त वह केवल 31 साल के थे. फिल्म के सीन को वास्तविकता के बेहद करीब लाने की कोशिश की गई है. धमाके के दौरान ताज होटल में फंसे लोगों के चेहरों पर आतंकियों का खौफ दिखाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप