लखनऊ : राजधानी के सिनेमाघरों में लगी मूवी लाल सिंह चड्ढा का विरोध हुआ. इसको लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता महानगर थाना क्षेत्र के एक सिनेमाघर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता को रोकने का प्रयास किया. महानगर थाने पर पहुंचे हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने मूवी के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
लाल सिंह चड्ढा फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज की गई है. जिसके बाद से राज्य के अलग-अलग जगहों पर इसका विरोध देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर हिंदू महासभा ने फिल्म के बायकाट करने को लेकर अपील की गई थी. जिसके बाद शनिवार को हिंदू महासभा के कार्यकर्ता उमराव सिनेमाघर में विरोध दर्ज कराने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस कार्यकर्ताओं को थाने ले आई.
हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म की तुलना रामायण से की गई है. इस फिल्म की शूटिंग केरल के में हुई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीके फिल्म में हिंदू धर्म का जमकर मजाक उड़ाया गया. ऐसे ही लाल सिंह चड्ढा मूवी में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण विवाद हो रहा है.
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे नाले में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि हम और हमारे कार्यकर्ता लाल सिंह चड्ढा मूवी के बायकाट को लेकर उमराव सिनेमा जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने मुझे पकड़कर थाने में डिटेन कर रखा है जो सरासर गलत है. यह मूवी हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. इस मूवी पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप