ETV Bharat / city

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सरकार की वर्चुअल जंग हुई तेज, मिलीं 485 शिकायतें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर प्रतिबंध को लेकर युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. ग्राउंड जीरो पर तो इस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है अब वर्चुअली भी इस मुहिम को तेज किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:34 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर प्रतिबंध को लेकर युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. ग्राउंड जीरो पर तो इस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है अब वर्चुअली भी इस मुहिम को तेज किया जा रहा है. पोर्टल पर सरकार को 485 शिकायतें (485 complaints) मिल चुकी हैं, जिसकी तेजी से जांच और निस्तारण करने में सरकार जुटी हुई है. सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर शुरू की गई निगरानी एवं शिकायत पोर्टल पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने के बाद भारत सरकार ने निगरानी पोर्टल एवं शिकायत पोर्टल की शुरुआत की थी. पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने और कार्रवाई की निगरानी के लिए 734 अर्बन लोकल बॉडी को जोड़ा गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के निगरानी पोर्टल (cpcbplastic.in/sup/) पर प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी अपडेट करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 734 अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबीएस) को जोड़ा गया है. अर्बन लोकल बॉडी प्रदेश में रोजाना हो रही कार्रवाई का डाटा उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट कर रही है, इसके बाद हर 15 दिन पर सीपीसीबी को रिपोर्ट भेजती है. इसके लिए यूएलबीएस को डाटा फीडिंग और पोर्टल संचालन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें : काशी में गंगा व वरुणा का रौद्र रूप घटा, अब कीचड़ और गंदगी बनी मुसीबत

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने निगरानी पोर्टल की तरह सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित शिकायत को निस्तारित करने के लिए एसयूपी शिकायत पोर्टल (sup.cpcbccr.com) विकसित किया है. इसके लिए अर्बन लोकल बॉडी को ऐसे अधिकार दिए गए हैं. जिसके तहत वह इस एप को ऑपरेट कर सकें बल्कि सात दिन में शिकायतों पर एक्शन भी ले रहे हैं. इसके लिए अर्बन लोकल बॉडी को शिकायतों के निस्तारण के लिए सीपीसीबी के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया है. अब तक पोर्टल पर 485 शिकायतें (485 complaints) दर्ज की गई हैं, जिनका युद्धस्तर पर समाधान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ से गोरखपुर जाने पर ट्रेन में टीवी का मज़ा लें, इन रेलगाड़ियों में भी मिलेगी सुविधा

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर प्रतिबंध को लेकर युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. ग्राउंड जीरो पर तो इस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है अब वर्चुअली भी इस मुहिम को तेज किया जा रहा है. पोर्टल पर सरकार को 485 शिकायतें (485 complaints) मिल चुकी हैं, जिसकी तेजी से जांच और निस्तारण करने में सरकार जुटी हुई है. सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर शुरू की गई निगरानी एवं शिकायत पोर्टल पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने के बाद भारत सरकार ने निगरानी पोर्टल एवं शिकायत पोर्टल की शुरुआत की थी. पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने और कार्रवाई की निगरानी के लिए 734 अर्बन लोकल बॉडी को जोड़ा गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के निगरानी पोर्टल (cpcbplastic.in/sup/) पर प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी अपडेट करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 734 अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबीएस) को जोड़ा गया है. अर्बन लोकल बॉडी प्रदेश में रोजाना हो रही कार्रवाई का डाटा उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट कर रही है, इसके बाद हर 15 दिन पर सीपीसीबी को रिपोर्ट भेजती है. इसके लिए यूएलबीएस को डाटा फीडिंग और पोर्टल संचालन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें : काशी में गंगा व वरुणा का रौद्र रूप घटा, अब कीचड़ और गंदगी बनी मुसीबत

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने निगरानी पोर्टल की तरह सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित शिकायत को निस्तारित करने के लिए एसयूपी शिकायत पोर्टल (sup.cpcbccr.com) विकसित किया है. इसके लिए अर्बन लोकल बॉडी को ऐसे अधिकार दिए गए हैं. जिसके तहत वह इस एप को ऑपरेट कर सकें बल्कि सात दिन में शिकायतों पर एक्शन भी ले रहे हैं. इसके लिए अर्बन लोकल बॉडी को शिकायतों के निस्तारण के लिए सीपीसीबी के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया है. अब तक पोर्टल पर 485 शिकायतें (485 complaints) दर्ज की गई हैं, जिनका युद्धस्तर पर समाधान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ से गोरखपुर जाने पर ट्रेन में टीवी का मज़ा लें, इन रेलगाड़ियों में भी मिलेगी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.