ETV Bharat / city

होटल लेवाना अग्निकांड, शासन ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से किया ये सवाल - होटल लेवाना अग्निकांड

होटल लेवाना अग्निकांड (hotel levana fire) में शासन ने एलडीए को कड़ा पत्र लिखा है. शासन की ओर से जारी पत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष से सवाल पूछा गया है कि अवैध निर्माण में केवल इंजीनियर ही क्यों दोषी हैं, बाकी अन्य अधिकारी क्यों नहीं?

होटल लेवाना अग्निकांड
होटल लेवाना अग्निकांड
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:01 PM IST

लखनऊ : होटल लेवाना अग्निकांड (hotel levana fire) में शासन ने एलडीए को कड़ा पत्र लिखा है. शासन की ओर से जारी पत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से सवाल पूछा गया है कि इस भयानक अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई. ऐसे होटल के अवैध निर्माण में केवल इंजीनियर ही क्यों दोषी हैं, बाकी अन्य अधिकारी क्यों नहीं?

गौरतलब है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने होटल लेवाना अग्निकांड (hotel levana fire) के बाद अपनी जांच रिपोर्ट में 2017 से लेकर 2022 तक इस इलाके में तैनात रहे परिवर्तन के इंजीनियरों को दोषी माना है. कुल 21 अभियंताओं की सूची शासन को प्रेषित करते हुए उन पर कार्रवाई करने की संस्तुति लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने की है. वहीं एलडीए की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अन्य अधिकारी भी जो इस अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं उनको इस रिपोर्ट में बचाने का प्रयास किया गया था. जिस बात का संज्ञान लेते हुए शासन की ओर से नोटिस जारी करके लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष से जवाब मांगा गया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

यह भी पढ़ें : जांच कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, फायर अधिकारियों व होटल मालिकों ने जमकर बरती लापरवाही

उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव लाल धीरेंद्र राव की ओर से लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी को पत्र लिखकर दो बिंदुओं पर जवाब मांगा गया. इस पत्र में पूछा गया है कि आपके द्वारा केवल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर ही कार्रवाई क्यों की जा रही है. इस संबंध में दोषी सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

यह भी पढ़ें : परिवहन विभाग के नियम कानून धुआं-धुआं, बिना वाहन जांच के प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी कर रहे सेंटर

लखनऊ : होटल लेवाना अग्निकांड (hotel levana fire) में शासन ने एलडीए को कड़ा पत्र लिखा है. शासन की ओर से जारी पत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से सवाल पूछा गया है कि इस भयानक अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई. ऐसे होटल के अवैध निर्माण में केवल इंजीनियर ही क्यों दोषी हैं, बाकी अन्य अधिकारी क्यों नहीं?

गौरतलब है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने होटल लेवाना अग्निकांड (hotel levana fire) के बाद अपनी जांच रिपोर्ट में 2017 से लेकर 2022 तक इस इलाके में तैनात रहे परिवर्तन के इंजीनियरों को दोषी माना है. कुल 21 अभियंताओं की सूची शासन को प्रेषित करते हुए उन पर कार्रवाई करने की संस्तुति लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने की है. वहीं एलडीए की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अन्य अधिकारी भी जो इस अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं उनको इस रिपोर्ट में बचाने का प्रयास किया गया था. जिस बात का संज्ञान लेते हुए शासन की ओर से नोटिस जारी करके लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष से जवाब मांगा गया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

यह भी पढ़ें : जांच कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, फायर अधिकारियों व होटल मालिकों ने जमकर बरती लापरवाही

उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव लाल धीरेंद्र राव की ओर से लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी को पत्र लिखकर दो बिंदुओं पर जवाब मांगा गया. इस पत्र में पूछा गया है कि आपके द्वारा केवल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर ही कार्रवाई क्यों की जा रही है. इस संबंध में दोषी सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

यह भी पढ़ें : परिवहन विभाग के नियम कानून धुआं-धुआं, बिना वाहन जांच के प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी कर रहे सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.