लखनऊः मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले डीहा गांव में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया. मकान में लेटे माता-पिता और मासूम बच्ची उसमें दब गए. ग्रामीणों की सहायता से जब उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया तो बच्ची की हालत नाजुक थी, जिसने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. वहीं मासूम बच्ची के माता-पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
बच्ची के पिता ने बताया कि जब बारिश शुरू हुई तो परिवार समेत मकान के अंदर सोने चले गए, जिसके बाद अचानक मकान भरभरा कर छप्पर समेत उनके ऊपर गिर पड़ा. मकान में गृहस्थी का पूरा सामान और तीन लोग मौजूद थे. वहीं एक बकरी भी घर के मलबे में दबकर मर गई. पीड़ित ने बताया कि कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया गया, लेकिन लचर सरकारी व्यवस्था के चलते उसे आवास नहीं मिल पाया.
वहीं मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मकान गिरने की खबर के बाद मलबे से काफी मशक्कत के बाद तीनों को निकाला गया. बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन घंटों एंबुलेंस नहीं आई. ग्रामीणों ने अपनी ही गाड़ी से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.