वाराणसी : 24 मार्च 2022 को वाराणसी के कबीरचौरा के पास गाजीपुर के एक व्यापारी से 8 लाख की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए ईरानी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के आदेश से आरोपियों के खिलाफ गुरूवार को थाना चौक में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
गाजीपुर से वाराणसी आए व्यापारी तबरेज अहमद से बीते 24 मार्च 2022 को 8 लाख की लूट हुई थी. घटना चौक थाना क्षेत्र के पियरी चौकी के पास दिनदहाड़े हुई थी. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इसके बाद लूट करने वाले ईरानी गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम व सर्विलांस टीम ने घटना का खुलासा किया था. पकड़े गए सदस्यों अबु हैदर अली पुत्र हाजी अली, ईमरान अली बेग पुत्र यावर अली बेग, मो. कासिम पुत्र मो. शाहिद, सैय्यद अबु थरब अली पुत्र यश सरवर अली, गुलाम जाकिर जाफरी पुत्र जागीर जाफरी, मेहंदी हसन पुत्र राहत अली को पुलिस ने बीते एक अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. इसमें लूट के 7 लाख 37 हज़ार, एक एसयूवी व 2 अदद मोटरसाइकिलें बरामद कीं थीं.
वहीं, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये ईरानी गैंग के शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पूरे भारत में घूम घूमकर अपराध करते हैं. ये पुलिस के अधिकारी एवं अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी बनकर चेकिंग करते हैं. लूट की घटना को अंजाम देते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप