ETV Bharat / city

अधिशासी अभियंता पर हुये हमले को लेकर रोष, केंद्रीय महासचिव ने कहा कम से कम हो सात साल की सजा

बिजनौर में बिल वसूली के लिए गए विभाग के अधिशासी अभियंता पर हुए हमले को लेकर संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों की सुरक्षा के लिए विद्युत कर्मचारी सुरक्षा अधिनियम जल्द बनाया जाये.

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय महासचिव
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय महासचिव
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:17 PM IST

लखनऊ: बिजनौर में बिल वसूली के लिए गए विभाग के अधिशासी अभियंता पर बिजली चोरों ने हमला कर दिया. इससे अधिशासी अभियंता अनिल पांडेय बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना से उत्तर प्रदेश के इंजीनियरों में काफी रोष है. उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. खासकर ऐसे अधिकारी जो बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाने जाते हैं.


राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से संगठन इंजीनियरों की सुरक्षा के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है. कई बार ऊर्जा मंत्री से भी मांग की, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. अभियान के वक्त जान का खतरा होता है. कई बार ऐसे प्रकरण सामने आए हैं जब उपभोक्ताओं ने अभियंताओं की पिटाई कर दी. वहीं 18 जून को विद्युत वितरण खंड प्रथम बिजनौर के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडेय पर फावड़े से हमला कर दिया गया. जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा कि राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन इस घटना की कड़ी निंदा करता है और उत्तर प्रदेश सरकार और जिला पुलिस प्रशासन से अराजक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी और रासुका की धारा लगाए जाने की मांग करता है.

ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा को बताया फुंका हुआ ट्रांसफार्मर

इंजीनियर जयप्रकाश ने ऊर्जा मंत्री और निगम प्रबंधन से विशेष अपील की है कि बिजली कर्मियों की सुरक्षा के लिए विद्युत कर्मचारी सुरक्षा अधिनियम जल्द बनाया जाये. जिसमें न्यूनतम सात वर्ष तक या अधिक अवधि के कारावास का प्रावधान हो. इससे विद्युत आपूर्ति सेवा कार्य को मजबूती प्रदान की जा सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बिजनौर में बिल वसूली के लिए गए विभाग के अधिशासी अभियंता पर बिजली चोरों ने हमला कर दिया. इससे अधिशासी अभियंता अनिल पांडेय बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना से उत्तर प्रदेश के इंजीनियरों में काफी रोष है. उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. खासकर ऐसे अधिकारी जो बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाने जाते हैं.


राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से संगठन इंजीनियरों की सुरक्षा के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है. कई बार ऊर्जा मंत्री से भी मांग की, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. अभियान के वक्त जान का खतरा होता है. कई बार ऐसे प्रकरण सामने आए हैं जब उपभोक्ताओं ने अभियंताओं की पिटाई कर दी. वहीं 18 जून को विद्युत वितरण खंड प्रथम बिजनौर के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडेय पर फावड़े से हमला कर दिया गया. जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा कि राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन इस घटना की कड़ी निंदा करता है और उत्तर प्रदेश सरकार और जिला पुलिस प्रशासन से अराजक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी और रासुका की धारा लगाए जाने की मांग करता है.

ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा को बताया फुंका हुआ ट्रांसफार्मर

इंजीनियर जयप्रकाश ने ऊर्जा मंत्री और निगम प्रबंधन से विशेष अपील की है कि बिजली कर्मियों की सुरक्षा के लिए विद्युत कर्मचारी सुरक्षा अधिनियम जल्द बनाया जाये. जिसमें न्यूनतम सात वर्ष तक या अधिक अवधि के कारावास का प्रावधान हो. इससे विद्युत आपूर्ति सेवा कार्य को मजबूती प्रदान की जा सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.