लखनऊ: राजधानी की प्रसिद्ध हाजी मिष्ठान भंडार की मिठाई खाकर एक परिवार के कई लोग बीमार पड़ गए. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत प्रशासन से की. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची एफएसओ टीम ने मिष्ठान भंड़ार पर मौजूद मिठाई के नमूने लेकर जांच के लिये भेज दिये.
प्रशासन की मिष्ठान भंड़ार पर छापेमारी
- लखनऊ की अमीनाबाद स्थित प्रसिद्ध हाजी मिष्ठान भंडार की मिठाई खाकर एक परिवार के कई लोग बीमार पड़ गए.
- शिकायत के बाद एफएसओ टीम ने मिष्ठान भंड़ार पर छापेमारी की.
- एफएसओ की टीम ने मिठाई की दुकान से अलग-अलग सैम्पल एकत्रित करके जांच के लिये प्रयोगशाला भिजवाए.
- दुकान में रखरखाव को लेकर कमी पाई गई और दूध के साथ दूध से बनी मिठाइयों को रखने की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं थी.
- इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे सीएफएसो सुरेश मिश्रा ने बताया कि फ़ास्ट ट्रैक में इस मामले पर जांच कराई जाएगी और उसी के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.