ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: चार दलों का आम आदमी पार्टी में व‍िलय, पदाध‍िकार‍ियों ने ली सदस्‍यता - राष्‍ट्रीय जन अधिकार पार्टी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले चार दलों का आम आदमी पार्टी में व‍िलय हो गया. इनके पदाध‍िकार‍ियों और समर्थकों ने मंगलवार को आप सांसद संजय स‍िंह की मौजूदगी में AAP की सदस्‍यता ग्रहण की.

आम आदमी पार्टी में व‍िलय  four parties merged in aap  lucknow news in hindi  लखनऊ समाचार हिंदी में  राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  up assembly elections 2022  संयुक्‍त जनादेश पार्टी  सबका दल यूनाइटेड पार्टी  राष्‍ट्रीय जन अधिकार पार्टी  समान अधिकार पार्टी
UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 7:12 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में आम आदमी पार्टी को मंगलवार को मजबूती म‍िली. प्रदेश कार्यालय में चार दलों का आम आदमी पार्टी में व‍िलय हो गया. पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने दूसरे दलों के पदाधिकार‍ियों को उनके समर्थकों के साथ आप की सदस्‍यता ग्रहण करायी और चार दलों के आप में व‍िलय की घोषणा की.

etv bharat
चार दलों के पदाध‍िकार‍ियों और समर्थकों ने ग्रहण की आप की सदस्यता

संयुक्‍त जनादेश पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बबलू श्रीवास्‍तव, सबका दल यूनाइटेड पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, राष्‍ट्रीय जन अधिकार पार्टी यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आलोक कुमार स‍िंह और समान अधिकार पार्टी के मोहम्‍मद हुसैन खान ने पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ आप की सदस्‍यता ग्रहण की.

इस मौके पर यूपी प्रभारी संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि इन दलों की प्रदेश के कई क्षेत्रों में जमीनी स्‍तर पर अच्‍छी पकड़ है. इनका व‍िलय होने से आम आदमी पार्टी को मजबूती म‍िली है. इससे संगठन और भी मजबूत हो गया है. लोग तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. सूबे की राजनीति में बदलाव जरूरी है. मुद्रा नहीं मुद्दों की राजनीत‍ि करने वाली आम आदमी पार्टी ही प्रदेशवास‍ियों के ल‍िए फ्री ब‍िजली, रोजगार, सुरक्षा आद‍ि का प्रबंध करने का सामर्थ्य रखती है. इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह और प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य पर रामदास अठावले ने साधा निशाना, कहा- चुनाव में बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क


गोमतीनगर के मशहूर च‍िक‍ित्‍सक डॉ. केपी चंद्रा ने भी मंगलवार को आप का दामन थाम ल‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि कभी राजनीत‍ि के बारे में सोचा नहीं था. जबसे यूपी की राजनीत‍ि में आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई है, तबसे लगातार आकर्षण बढ़ता गया. प्रदेश में हावी जाति और पर‍िवारवाद की राजनीत‍ि की जगह साफ-सुथरी सरकार लाने का काम आम आदमी पार्टी ही कर सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में आम आदमी पार्टी को मंगलवार को मजबूती म‍िली. प्रदेश कार्यालय में चार दलों का आम आदमी पार्टी में व‍िलय हो गया. पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने दूसरे दलों के पदाधिकार‍ियों को उनके समर्थकों के साथ आप की सदस्‍यता ग्रहण करायी और चार दलों के आप में व‍िलय की घोषणा की.

etv bharat
चार दलों के पदाध‍िकार‍ियों और समर्थकों ने ग्रहण की आप की सदस्यता

संयुक्‍त जनादेश पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बबलू श्रीवास्‍तव, सबका दल यूनाइटेड पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, राष्‍ट्रीय जन अधिकार पार्टी यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आलोक कुमार स‍िंह और समान अधिकार पार्टी के मोहम्‍मद हुसैन खान ने पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ आप की सदस्‍यता ग्रहण की.

इस मौके पर यूपी प्रभारी संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि इन दलों की प्रदेश के कई क्षेत्रों में जमीनी स्‍तर पर अच्‍छी पकड़ है. इनका व‍िलय होने से आम आदमी पार्टी को मजबूती म‍िली है. इससे संगठन और भी मजबूत हो गया है. लोग तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. सूबे की राजनीति में बदलाव जरूरी है. मुद्रा नहीं मुद्दों की राजनीत‍ि करने वाली आम आदमी पार्टी ही प्रदेशवास‍ियों के ल‍िए फ्री ब‍िजली, रोजगार, सुरक्षा आद‍ि का प्रबंध करने का सामर्थ्य रखती है. इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह और प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य पर रामदास अठावले ने साधा निशाना, कहा- चुनाव में बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क


गोमतीनगर के मशहूर च‍िक‍ित्‍सक डॉ. केपी चंद्रा ने भी मंगलवार को आप का दामन थाम ल‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि कभी राजनीत‍ि के बारे में सोचा नहीं था. जबसे यूपी की राजनीत‍ि में आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई है, तबसे लगातार आकर्षण बढ़ता गया. प्रदेश में हावी जाति और पर‍िवारवाद की राजनीत‍ि की जगह साफ-सुथरी सरकार लाने का काम आम आदमी पार्टी ही कर सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.