लखनऊ: बुधवार को युवा कल्याण एवं पीआरडी महानिदेशालय स्थित परेड ग्राउंड पर चार दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता 2021-22 का उद्घाटन हुआ. उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का स्वागत किया.
उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी ब्लॉक स्तर, जनपद स्तर एवं मण्डल स्तर पर जीतकर आते हैं. यहां से उनको राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है. खिलाड़ी अपने गांव, समाज, प्रदेश बल्कि देश के लिए खेलते हैं. ये खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम भी रोशन करते हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवा कल्याण विभाग को सुप्त अवस्था से निकालकर मुख्य धारा में शामिल कर दिया है. इसके लिए विभाग मुख्यमंत्री का आभारी है. उन्होंने कहा कि युवक मंगल दल बहुत से कार्य करता है. दल ने रचनात्मक कार्य, वृक्षारोपण के साथ कोरोना जैसी आपदा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रदेश में 45 हजार युवक मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की जा चुकी है. अब 20 हजार और युवक मंगल दलों को यह सामग्री एक सप्ताह में वितरित की जाएगी.
उपेंद्र तिवारी ने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में खेल योजनाओं को पूर्ण करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग को 11 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग को जल्द ही ग्राम्य विकास विभाग तथा पंचायतीराज विभाग से भी जोड़ने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने पेश किया जाएगा. इससे प्रदेश में खेल भावना एवं इससे जुड़े कार्यक्रमों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Violence: बेटे पर हत्या का मुकदमा चलने के सवाल पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी...यह कह डाला
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने बताया कि बुधवार की प्रतियोगिता में आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, लखनऊ एवं प्रयागराज कुल छह जोन के 432 खिलाड़ी 5 विधाओं (एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग) में प्रतिभाग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण विभाग डिम्पल वर्मा, उप निदेशक सीपी सिंह, मेघना सोनकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप