लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रस्तावित आयुष विश्वविद्यालय को विभाग की प्राथमिकता में रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि जनवरी 2021 के दूसरे पखवारे में इसका शिलान्यास किया जाना है. सीएम योगी ने यह बात विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहीं.
जनवरी में जारी होगा लेटर ऑफ इंटेंट
सीएम योगी ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पूर्व की सारी प्रक्रिया अविलम्ब पूरी कर ली जाएं. ताकि निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ हो सके. यह विश्वविद्यालय योग, आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी के शिक्षण के साथ शोध कार्य को भी बढ़ावा देगा. इन पद्धतियों से उपचार के लिए अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस सम्बंध में आवश्यक भूमि की व्यवस्था कर ली गई है. जनवरी में लेटर ऑफ इंटेंट जारी हो जाएगा.
वेटनरी कॉलेज की भी समीक्षा की
वहीं गोरखपुर में प्रस्तावित वेटनरी कॉलेज की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे पूर्वांचल के पशु चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़ी सौगात बताया. अधिकारियों ने बताया कि वेटनरी कॉलेज का निर्माण भी शीघ्र शुरू हो जाएगा. इसके लिए आवश्यक कुछ भूमि का चयन किया जाना शेष है, जिला प्रशासन के सहयोग से भूमि की उपलब्धता भी शीघ्र हो जाएगी.
मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में न हो देरी
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 13 जिलों में प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज 2019 में ही स्वीकृत हो चुके हैं. इनका निर्माण मानकों के अनुरूप प्राथमिकता के साथ कराया जाए. सभी मेडिकल कॉलेज सुविधा सम्पन्न हों, इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने मुख्यमंत्री को बताया कि विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो चुकी है, कुछ औपचारिकताएं बची हैं, जिन्हें शीघ्रता से पूरा किया जा रहा है.
जनवरी में होगा आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास - ayush university foundation
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रस्तावित आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास जनवरी 2021 में होगा. शुक्रवार को लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी ने इसके लिए सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया.
![जनवरी में होगा आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास CM yogi meeting with officials](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9610603-thumbnail-3x2-image-copy.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रस्तावित आयुष विश्वविद्यालय को विभाग की प्राथमिकता में रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि जनवरी 2021 के दूसरे पखवारे में इसका शिलान्यास किया जाना है. सीएम योगी ने यह बात विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहीं.
जनवरी में जारी होगा लेटर ऑफ इंटेंट
सीएम योगी ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पूर्व की सारी प्रक्रिया अविलम्ब पूरी कर ली जाएं. ताकि निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ हो सके. यह विश्वविद्यालय योग, आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी के शिक्षण के साथ शोध कार्य को भी बढ़ावा देगा. इन पद्धतियों से उपचार के लिए अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस सम्बंध में आवश्यक भूमि की व्यवस्था कर ली गई है. जनवरी में लेटर ऑफ इंटेंट जारी हो जाएगा.
वेटनरी कॉलेज की भी समीक्षा की
वहीं गोरखपुर में प्रस्तावित वेटनरी कॉलेज की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे पूर्वांचल के पशु चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़ी सौगात बताया. अधिकारियों ने बताया कि वेटनरी कॉलेज का निर्माण भी शीघ्र शुरू हो जाएगा. इसके लिए आवश्यक कुछ भूमि का चयन किया जाना शेष है, जिला प्रशासन के सहयोग से भूमि की उपलब्धता भी शीघ्र हो जाएगी.
मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में न हो देरी
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 13 जिलों में प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज 2019 में ही स्वीकृत हो चुके हैं. इनका निर्माण मानकों के अनुरूप प्राथमिकता के साथ कराया जाए. सभी मेडिकल कॉलेज सुविधा सम्पन्न हों, इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने मुख्यमंत्री को बताया कि विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो चुकी है, कुछ औपचारिकताएं बची हैं, जिन्हें शीघ्रता से पूरा किया जा रहा है.