ETV Bharat / city

अखिलेश को बर्बाद करना ही मेरा लक्ष्य: पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शारदा प्रताप शुक्ला और पीएसपीएल से सतीश कुमार शुक्ला शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सतीश कुमार शुक्ला उन्नाव से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार थे.

etv bharat
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 9:37 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने के दौरान शारदा प्रताप शुक्ला ने ऐलान किया कि वह एक लक्ष्य लेकर चल रहे हैं कि उनको अखिलेश यादव को बर्बाद कर देना है. उन्होंने सरोजिनी नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और ईडी में पूर्व अधिकारी राज राजेश्वर सिंह को अपना दामाद बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लखनऊ और उन्नाव क्षेत्र में सभी सीटों को जिताने के लिए अपनी पूरी दम लगा देंगे.


शारदा प्रताप शुक्ला के साथ में उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शुक्ल ने भी भाजपा में ज्वाइन किया. सतीश कुमार शुक्ला उन्नाव से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे थे. इस मौके पर शारदा प्रताप शुक्ला ने अखिलेश यादव को जमकर घेरा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुझे टिकट ना देते तो कोई बात नहीं थी एक बार आकर मिल ही लेते मगर अब मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं उनको बर्बाद कर दूंगा.

पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला

इसे भी पढ़ेंः आगरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, कहाः व्यक्ति विशेष हो सकता है, पार्टी कभी खराब नहीं होती

समाजवादी पार्टी को लखनऊ से साफ कर दिया जाएगा और सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी? उन्होंने कहा कि उन्नाव और लखनऊ में भाजपा के लिए उनका एक एक व्यक्ति जुट जाएगा. शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि मैं लोकतंत्र आंदोलन के दौरान सेनानी रहा? 18 महीने जेल में रहा.

दो बार निर्दलीय चुनाव जीता के बावजूद मेरा ऐसा तिरस्कार किया गया. उन्होंने कहा कि अब मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हूं और मैं अपने परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया हूं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह केंद्रीय नगर विकास एवं आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह मौजूद रहे. मंच संचालन भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने किया जबकि भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित भी यहां मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने के दौरान शारदा प्रताप शुक्ला ने ऐलान किया कि वह एक लक्ष्य लेकर चल रहे हैं कि उनको अखिलेश यादव को बर्बाद कर देना है. उन्होंने सरोजिनी नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और ईडी में पूर्व अधिकारी राज राजेश्वर सिंह को अपना दामाद बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लखनऊ और उन्नाव क्षेत्र में सभी सीटों को जिताने के लिए अपनी पूरी दम लगा देंगे.


शारदा प्रताप शुक्ला के साथ में उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शुक्ल ने भी भाजपा में ज्वाइन किया. सतीश कुमार शुक्ला उन्नाव से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे थे. इस मौके पर शारदा प्रताप शुक्ला ने अखिलेश यादव को जमकर घेरा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुझे टिकट ना देते तो कोई बात नहीं थी एक बार आकर मिल ही लेते मगर अब मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं उनको बर्बाद कर दूंगा.

पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला

इसे भी पढ़ेंः आगरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, कहाः व्यक्ति विशेष हो सकता है, पार्टी कभी खराब नहीं होती

समाजवादी पार्टी को लखनऊ से साफ कर दिया जाएगा और सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी? उन्होंने कहा कि उन्नाव और लखनऊ में भाजपा के लिए उनका एक एक व्यक्ति जुट जाएगा. शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि मैं लोकतंत्र आंदोलन के दौरान सेनानी रहा? 18 महीने जेल में रहा.

दो बार निर्दलीय चुनाव जीता के बावजूद मेरा ऐसा तिरस्कार किया गया. उन्होंने कहा कि अब मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हूं और मैं अपने परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया हूं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह केंद्रीय नगर विकास एवं आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह मौजूद रहे. मंच संचालन भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने किया जबकि भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित भी यहां मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.