ETV Bharat / city

लखनऊ के समिट बिल्डिंग में पहला एमएसएमई मार्ट बनकर तैयार, ये होगा खास - एमएसएमई मार्ट का फ्रेंचाइजी मॉडल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की सभ्यता और कारीगरी को पूरे देश और विदेशों तक प्रसारित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत लखनऊ की समिट बिल्डिंग में उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की पहली दुकान 'एमएसएमई मार्ट' (MSME Mart) बनकर तैयार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:17 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की सभ्यता और कारीगरी को पूरे देश और विदेशों तक प्रसारित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत लखनऊ की समिट बिल्डिंग में उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की पहली दुकान 'एमएसएमई मार्ट' (MSME Mart) बनकर तैयार है. इसका शुभारंभ 15 अगस्त को किया जा रहा है. देश भर में इस तरह की 75 दुकानें खोलने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही विदेशों में भी दुकान खोलने का प्रस्ताव है. इस मार्ट की खास बात ये है कि यह कारीगरों की दुकान होगी. इसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के प्रशिक्षित कारीगरों के बनाए खास उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें मुरादाबाद के ब्रास से लेकर चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने जैसे उत्पाद शामिल होंगे.



यूपीकॉन के प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रवीण सिंह ने बताया कि लखनऊ के शहीद पथ के पास स्थित समिट बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर यह मार्ट बनकर तैयार हो चुका है और उत्पाद भी बेचे जाने लगे हैं. हालांकि, विधिवत उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा. प्रदेश की विभिन्न योजनाओं जैसे ओडीओपी, के जरिए प्रशिक्षण लेने वाले लोगों के बनाए उत्पाद यहां बिकेंगे. इस मार्ट को ‘कारीगरों की दुकान’ कहा जा सकता है, क्योंकि कारीगर को उत्पाद बनाना तो आता है, लेकिन बेचना नहीं, लेकिन वो यहां अपने उत्पाद बेच भी सकता है. उसके बनाए उत्पादों में प्रदेश की सभ्यता की झलक दिखेगी. इसीलिए इसको ‘कल्चर आफ उत्तर प्रदेश’ भी कहा गया है.‘


फ्रेंचाइजी मॉडल भी तैयार : यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह के अनुसार, लखनऊ में मार्ट की शुरुआत के बाद ऐसे ही नोएडा, इलाहाबाद, वाराणसी और आगरा में भी खोले जाएंगे. इसके बाद, बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में भी इसकी शुरुआत होगी. विदेशों में भी इसे ले जाने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि एमएसएमई मार्ट का फ्रेंचाइजी मॉडल भी बन रहा है. यदि कोई फ्रेंचाइजी लेना चाहे, उद्यमी बनना चाहे तो वो फ्रेंचाइजी लेकर शुरुआत कर सकता है. फ्रेंचाइजी लेने के लिए व्यक्ति के पास समुचित जगह होना जरूरी है, जहां लोग खरीदारी के लिए आ सकें. साथ ही उद्यमिता की कोई ट्रेनिंग ली हो तो उसे प्राथमिकता मिलेगी. सीएम स्वरोजगार योजना से लाभान्वित हो तो वो भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं.

खरीदार को पता होगा कारीगर का नाम : यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह ने बताया कि मार्ट से जो कारीगर जुड़े हैं, यहां सिर्फ उन्हीं के बनाए उत्पाद रखे गए हैं. साथ ही उन्होंने इस उत्पाद को कैसे बनाया, इसके भी वीडियो बनाए गए हैं. इसमें उनका नाम और नंबर भी है लिखा गया है. पहली बार होगा जब एक खरीदार को पता होगा कि जो उत्पाद उसने खरीदा है, वो किसने बनाया है. उन्होंने कहा कि यह एक डिस्प्ले सेंटर है, ताकि लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदारी कर सकें.
यह भी पढ़ें : जानिए कौन हैं, यूपी बीजेपी के नवनियुक्त संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह

उपहार देने का भी मौका : त्योहारों के मौसम में यह मार्ट लोगों को उपहार देने का मंच भी मुहैया कराएगा. यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह ने बताया कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए उत्पादों पर विभिन्न छूट की भी घोषणा की गई है. खासतौर पर रक्षाबंधन के लिए यहां कई तरह के ऑफर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लोग यहां से खरीदारी करके अपने प्रियजनों को प्रदेश की नायाब कारीगरी वाले उत्पाद उपहार में दे सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की सभ्यता और कारीगरी को पूरे देश और विदेशों तक प्रसारित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत लखनऊ की समिट बिल्डिंग में उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की पहली दुकान 'एमएसएमई मार्ट' (MSME Mart) बनकर तैयार है. इसका शुभारंभ 15 अगस्त को किया जा रहा है. देश भर में इस तरह की 75 दुकानें खोलने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही विदेशों में भी दुकान खोलने का प्रस्ताव है. इस मार्ट की खास बात ये है कि यह कारीगरों की दुकान होगी. इसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के प्रशिक्षित कारीगरों के बनाए खास उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें मुरादाबाद के ब्रास से लेकर चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने जैसे उत्पाद शामिल होंगे.



यूपीकॉन के प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रवीण सिंह ने बताया कि लखनऊ के शहीद पथ के पास स्थित समिट बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर यह मार्ट बनकर तैयार हो चुका है और उत्पाद भी बेचे जाने लगे हैं. हालांकि, विधिवत उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा. प्रदेश की विभिन्न योजनाओं जैसे ओडीओपी, के जरिए प्रशिक्षण लेने वाले लोगों के बनाए उत्पाद यहां बिकेंगे. इस मार्ट को ‘कारीगरों की दुकान’ कहा जा सकता है, क्योंकि कारीगर को उत्पाद बनाना तो आता है, लेकिन बेचना नहीं, लेकिन वो यहां अपने उत्पाद बेच भी सकता है. उसके बनाए उत्पादों में प्रदेश की सभ्यता की झलक दिखेगी. इसीलिए इसको ‘कल्चर आफ उत्तर प्रदेश’ भी कहा गया है.‘


फ्रेंचाइजी मॉडल भी तैयार : यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह के अनुसार, लखनऊ में मार्ट की शुरुआत के बाद ऐसे ही नोएडा, इलाहाबाद, वाराणसी और आगरा में भी खोले जाएंगे. इसके बाद, बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में भी इसकी शुरुआत होगी. विदेशों में भी इसे ले जाने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि एमएसएमई मार्ट का फ्रेंचाइजी मॉडल भी बन रहा है. यदि कोई फ्रेंचाइजी लेना चाहे, उद्यमी बनना चाहे तो वो फ्रेंचाइजी लेकर शुरुआत कर सकता है. फ्रेंचाइजी लेने के लिए व्यक्ति के पास समुचित जगह होना जरूरी है, जहां लोग खरीदारी के लिए आ सकें. साथ ही उद्यमिता की कोई ट्रेनिंग ली हो तो उसे प्राथमिकता मिलेगी. सीएम स्वरोजगार योजना से लाभान्वित हो तो वो भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं.

खरीदार को पता होगा कारीगर का नाम : यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह ने बताया कि मार्ट से जो कारीगर जुड़े हैं, यहां सिर्फ उन्हीं के बनाए उत्पाद रखे गए हैं. साथ ही उन्होंने इस उत्पाद को कैसे बनाया, इसके भी वीडियो बनाए गए हैं. इसमें उनका नाम और नंबर भी है लिखा गया है. पहली बार होगा जब एक खरीदार को पता होगा कि जो उत्पाद उसने खरीदा है, वो किसने बनाया है. उन्होंने कहा कि यह एक डिस्प्ले सेंटर है, ताकि लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदारी कर सकें.
यह भी पढ़ें : जानिए कौन हैं, यूपी बीजेपी के नवनियुक्त संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह

उपहार देने का भी मौका : त्योहारों के मौसम में यह मार्ट लोगों को उपहार देने का मंच भी मुहैया कराएगा. यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह ने बताया कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए उत्पादों पर विभिन्न छूट की भी घोषणा की गई है. खासतौर पर रक्षाबंधन के लिए यहां कई तरह के ऑफर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लोग यहां से खरीदारी करके अपने प्रियजनों को प्रदेश की नायाब कारीगरी वाले उत्पाद उपहार में दे सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.