लखनऊ : पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली अंतर्गत ग्राम शाहपुर बरौली में जमीनी विवाद में निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. घायल पक्ष ने थाने में शिकायत की है. जिसमें उसने अपने साथ लूट होने का भी आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है. घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
वहीं पूरे मामले में एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह ने बताया कि गांव शाहपुर बमरौली के ही रहने वाले दो पक्षों में जमीनी विवाद में निर्माण को लेकर मारपीट हुई है. सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के साथ लूट की सूचना चलने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. घायल पक्ष अहिबरन यादव की तहरीर पर दूसरे पक्ष राम गुलाम के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के लुलु मॉल में फिर पढ़ी गई नमाज, Video Viral