लखनऊ: कानपुर और आगरा में दो परिसरों का शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअली किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में अब फैक्ट्रियों का विकास ऊंचाई तक किया जाएगा. मतलब अलग-अलग प्लॉट देने की जगह एक ही बहुमंजिला परिसर में कई फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी. लोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अनेक हस्तशिल्पयों को सम्मानित करते हुए कहा कि, सरकार की ओर से लघु मध्यम और सूक्ष्म उद्योग को हर संभव मदद की जा रही है. अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि, बेहतर गुणवत्ता के साथ माल बनाएं. उत्तर प्रदेश की पहचान पूरी दुनिया में बने. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, 2017 से पहले आजमगढ़ का नाम आतंकवाद को लेकर कुख्यात था. लेकिन, बदलते समय में अब यहां का हस्तशिल्प दुनिया में मशहूर हो रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, उत्पाद की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए. आगरा, कानपुर और गोरखपुर में प्लेटेड फैक्ट्री डालेंगे. एक ही जगह पर बहुमंजिला फैक्ट्री बनाएंगे. आगरा में 40 इकाइयों की स्थापना एक ही कॉम्पलेक्स में होगी जबकि, कानपुर में होजरी की 67 इकइयों की स्थापना एक साथ होगी. मैं सबसे अपील करता हूं कि वे इसका उपयोग करें.
इसे भी पढ़े-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन: युवाओं ने हाथ पर PM का टैटू बनवाकर दी बधाइयां
इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 72 घंटे में क्लियरेंस मिलेगी. 1000 दिन तक कोई इंस्पेक्शन नहीं होगा. तब तक आप सारी क्लियरेंस ले लीजिये. वाराणसी से हल्दीया तक जल मार्ग शुरू हो चुका है. यह सारी सुविधाएं सरकार आपको दे रही है.आपको बस अपनी गुणवत्ता और पैकेजिंग बेहतर करनी होगी ताकि, लोगों के लिए आप के उत्पाद बेहतर हों और उत्तर प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में चमके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि, उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों ने हस्तशिल्प और उद्योगों को बर्बाद किया था. आजमगढ़ का नाम पहले आतंकवाद के लिए लिया जाता था. लेकिन, अभी जिले का नाम इसके बेहतर हस्तशिल्प के नाम पर लिया जा रहा है.
यह भी पढ़े-पीएम मोदी का जन्मदिन, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया रक्तदान, मायावती ने दी बधाई