ETV Bharat / city

यूपी में रोज 40 हजार कोरोना सैंपल टेस्ट होंगे, सीएम योगी का निर्देश - यूपी में हर दिन होंगे 40 हजार कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टेस्टिंग की क्षमता में निरंतर वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रतिदिन 40 हजार कोरोना सैंपल टेस्ट करवाने के निर्देश अधिकारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं.

lucknow news
सीएम योगी ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:39 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टेस्टिंग की क्षमता में निरंतर वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने गुरुवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को प्रतिदिन 40 हजार टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर विधि से 30 हजार और ट्रूनेट एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं, तो यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकेगा.

कानपुर, वाराणसी सहित झांसी में विशेष सतर्कता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही होने से संक्रमण का प्रसार बढ़ने की आशंका बनी रहती है. सावधानी बरतकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कानपुर नगर, झांसी तथा वाराणसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए हैं. योगी ने कहा कि इन जिलों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है. ऐसे जिलों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिक संक्रमण वाले जिलों के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने के संबंध में जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जाए. लोगों को मीडिया, पोस्टर, बैनर तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जागरूक करने की कार्रवाई की जाए. मेडिकल टीम को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए.

पुलिस तथा पीएसी के कार्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां लगातार बरती जाएं. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टेस्टिंग की क्षमता में निरंतर वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने गुरुवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को प्रतिदिन 40 हजार टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर विधि से 30 हजार और ट्रूनेट एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं, तो यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकेगा.

कानपुर, वाराणसी सहित झांसी में विशेष सतर्कता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही होने से संक्रमण का प्रसार बढ़ने की आशंका बनी रहती है. सावधानी बरतकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कानपुर नगर, झांसी तथा वाराणसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए हैं. योगी ने कहा कि इन जिलों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है. ऐसे जिलों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिक संक्रमण वाले जिलों के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने के संबंध में जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जाए. लोगों को मीडिया, पोस्टर, बैनर तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जागरूक करने की कार्रवाई की जाए. मेडिकल टीम को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए.

पुलिस तथा पीएसी के कार्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां लगातार बरती जाएं. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.