लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने हाल ही में जरूरतमंद छात्रों के लिए वीसी केयर फंड की शुरुआत की थी. इसमें योगदान के लिए समाज के अनेक प्रबुद्धजन आगे आए हैं. शुक्रवार को काशी की प्रख्यात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम ओहरी, लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और प्रख्यात रंगकर्मी राज बिसारिया, आधुनिक भारतीय इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अरूप चक्रवर्ती और प्रो. एबी राय वरिष्ठ वैज्ञानिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च वाराणसी ने वीसी केयर फंड के लिए कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को चेक सौंपा. कुलपति द्वारा की गई इस अनूठी पहल की सभी दानकर्ताओं ने सराहना की.
इस मौके पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी दानकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस मुहिम से न केवल सभी वर्गों के जरूरतमंद छात्रों की मदद मिल सकेगी बल्कि यह समाज के सभी लोगों के लिए प्रेरणा भी बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूत्र वाक्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर आधारित यह मुहिम छात्र कल्याण की दिशा में दूरगामी साबित होगी.
ये भी पढ़ें : रिटायरमेंट के बाद दोबारा तैनाती पर डॉक्टरों का होगा मेडिकल टेस्ट
अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि अब तक लगभग 300 छात्र वीसी केयर फंड में आवेदन कर चुके हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई में वित्तीय समस्याएं रोड़ा न बनें और ज़रूरतमंद छात्रों की मदद की जा सके. इस मंशा के साथ समाज के हर वर्ग के लोगों से अनुरोध है कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य में सहयोग करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप