लखनऊ : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में 8 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा. मेले में कक्षा आठ से लेकर हाईस्कूल, इंटर व आईटीआई पास इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भाग ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आठ सितंबर को अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आईटीआई की तरफ से 32 कंपनियां मेले में प्रतिभाग करेंगी. मेले में सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास की तरफ से भी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.
रोजगार मेले को लेकर ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि मुख्य रूप से रोजगार मेले में टाटा मोटर्स लखनऊ, टाटा मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स उत्तराखंड, एलआईसी, पेटीएम, एसबीआई, लाइव बजाज एलाइंस, लावा मोबाइल एवं अन्य कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. मेले में आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास व डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हर माह साइबर ठग उड़ा रहे दो करोड़, ऐसे वापस मिल सकती है ठगी हुई रकम
वहीं आईटीआई के प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभाग करने वाली 32 प्रतिष्ठित कंपनियों में न्यूनतम 7700 से 20000 तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 8 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते हैं. रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की छाया प्रति देनी होगी.
यह भी पढ़ें : अग्निवीर सेना भर्ती 2022 में 12 जिलों के 1.75 लाख युवा दिखाएंगे दमखम