ETV Bharat / city

तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग ने किया है खास इंतजाम - Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत तीसरे चरण का चुनाव रविवार 20 फरवरी को होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा.

etv bharat
तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी- चुनाव आयोग
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत तीसरे चरण का चुनाव रविवार 20 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग ने शनिवार को तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा.

पैरा मिलिट्री फोर्सेज की निगरानी पर पूरे चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा. 16 जिलों जिनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झाॅंसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 59 विधानसभा क्षेत्रों की जनता करेगी.

कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मोदी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल, योगी सरकार में मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, सतीश महाना, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद, बसपा से भाजपा में आए पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय, पूर्व आईपीएस असीम अरुण सहित कई प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

इन पहचान पत्रों के साथ कर सकेंगे मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य किये गए हैं, जिनमें (आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकोडाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने के लिए मान्य होंगे.

- निष्पक्ष, शांतिपूर्ण के साथ सुरक्षित मतदान की व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की तरफ से निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान दिवस को मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है. वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.

- दो करोड़ से अधिक मतदाता
विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान में 2.16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.16 करोड़ पुरूष, 0.999 करोड़ महिला तथा 1060 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. इस चरण में कुल 59 विधान सभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं.

- इतने मतदान केंद्र
चुनाव में कुल 25, 794 मतदेय स्थल तथा 15, 557 मतदान केन्द्र हैं. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है.

- इतने अफसर तैनात
मतदान पर पैनी मजर रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. उक्त के अतिरिक्त 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो आऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.
इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 1 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः चुनाव आयोग कैसे कर रहा मतदान गतिविधि की मॉनिटरिंग, अधिकारी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

- मतदान की होगी लाइव वेबकास्टिंग तो अर्धसैनिक बलों की निगरानी
मतदान की मॉनीटरिंग के लिए प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा. इसके साथ ही साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है और ईवीएम के स्ट्रांग रुम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्धसैनिक बलों को दी गई है. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5947 भारी वाहन, 6426 हल्के वाहन और 1 लाख 23 हजार 411 मतदान कर्मचारी लगाये गये हैं.

- ये भी व्यवस्था
चुनाव में सभी 25 हजार 794 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम और वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है और सभी जनपदों में तकनीकी रुप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका समाधान कराया जा सके.

- दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी व्यवस्था

दिव्यांगजनों यानी पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वाॅल्यून्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस चरण में कुल 641 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 129 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किये जाने की अपील की है.

- इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
तीसरे चरण में (78) हाथरस (अ.जा.), (79) सादाबाद, (80) सिकन्दरा राऊ, (95) टूण्डला (अ.जा.), (96) जसराना, (97) फिरोजाबाद, (98) शिकोहाबाद, (99) सिरसागंज, (100) कासगंज, (101) अमॉपुर, (102) पटियाली, (103) अलीगंज, (104) एटा, (105) मारहरा, (106) जलेसर (अ.जा.), (107) मैनपुरी, (108) भोगांव, (109) किशनी (अ.जा.), (110) करहल, (192) कायमगंज (अ.जा.), (193) अमृतपुर, (194) फर्रूखाबाद, (195) भोजपुर, (196) छिबरामऊ, (197) तिर्वा, (198) कन्नौज (अ.जा.), (199) जसवन्तनगर शामिल है. (200) इटावा, (201) भरथना (अ.जा.), (202) बिधूना, (203) दिबियापुर, (204) औरैया (अ.जा.), (205) रसूलाबाद (अ.जा.), (206) अकबरपुर-रनिया, (207) सिकन्दरा, (208) भोगनीपुर, (209) बिल्हौर (अ.जा.), (210) बिठूर, (211) कल्याणपुर, (212) गोविन्दनगर, (213) सीसामऊ, (214) आर्यनगर, (215) किदवई नगर, (216) कानपुर कैण्टोनमेंट, (217) महराजपुर, (218) घाटमपुर (अ.जा.), (219) माधौगढ़, (220) कालपी, (221) उरई (अ.जा.), (222) बबीना, (223) झांसी नगर, (224) मऊरानीपुर (अ.जा.), (225) गरौठा, (226) ललितपुर, (227) महरौनी (अ.जा.), (228) हमीरपुर, (229) राठ (अ.जा.), (230) महोबा और (231) चरखारी विधान सभा सीट शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत तीसरे चरण का चुनाव रविवार 20 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग ने शनिवार को तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा.

पैरा मिलिट्री फोर्सेज की निगरानी पर पूरे चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा. 16 जिलों जिनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झाॅंसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 59 विधानसभा क्षेत्रों की जनता करेगी.

कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मोदी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल, योगी सरकार में मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, सतीश महाना, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद, बसपा से भाजपा में आए पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय, पूर्व आईपीएस असीम अरुण सहित कई प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

इन पहचान पत्रों के साथ कर सकेंगे मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य किये गए हैं, जिनमें (आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकोडाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने के लिए मान्य होंगे.

- निष्पक्ष, शांतिपूर्ण के साथ सुरक्षित मतदान की व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की तरफ से निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान दिवस को मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है. वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.

- दो करोड़ से अधिक मतदाता
विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान में 2.16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.16 करोड़ पुरूष, 0.999 करोड़ महिला तथा 1060 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. इस चरण में कुल 59 विधान सभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं.

- इतने मतदान केंद्र
चुनाव में कुल 25, 794 मतदेय स्थल तथा 15, 557 मतदान केन्द्र हैं. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है.

- इतने अफसर तैनात
मतदान पर पैनी मजर रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. उक्त के अतिरिक्त 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो आऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.
इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 1 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः चुनाव आयोग कैसे कर रहा मतदान गतिविधि की मॉनिटरिंग, अधिकारी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

- मतदान की होगी लाइव वेबकास्टिंग तो अर्धसैनिक बलों की निगरानी
मतदान की मॉनीटरिंग के लिए प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा. इसके साथ ही साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है और ईवीएम के स्ट्रांग रुम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्धसैनिक बलों को दी गई है. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5947 भारी वाहन, 6426 हल्के वाहन और 1 लाख 23 हजार 411 मतदान कर्मचारी लगाये गये हैं.

- ये भी व्यवस्था
चुनाव में सभी 25 हजार 794 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम और वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है और सभी जनपदों में तकनीकी रुप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका समाधान कराया जा सके.

- दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी व्यवस्था

दिव्यांगजनों यानी पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वाॅल्यून्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस चरण में कुल 641 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 129 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किये जाने की अपील की है.

- इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
तीसरे चरण में (78) हाथरस (अ.जा.), (79) सादाबाद, (80) सिकन्दरा राऊ, (95) टूण्डला (अ.जा.), (96) जसराना, (97) फिरोजाबाद, (98) शिकोहाबाद, (99) सिरसागंज, (100) कासगंज, (101) अमॉपुर, (102) पटियाली, (103) अलीगंज, (104) एटा, (105) मारहरा, (106) जलेसर (अ.जा.), (107) मैनपुरी, (108) भोगांव, (109) किशनी (अ.जा.), (110) करहल, (192) कायमगंज (अ.जा.), (193) अमृतपुर, (194) फर्रूखाबाद, (195) भोजपुर, (196) छिबरामऊ, (197) तिर्वा, (198) कन्नौज (अ.जा.), (199) जसवन्तनगर शामिल है. (200) इटावा, (201) भरथना (अ.जा.), (202) बिधूना, (203) दिबियापुर, (204) औरैया (अ.जा.), (205) रसूलाबाद (अ.जा.), (206) अकबरपुर-रनिया, (207) सिकन्दरा, (208) भोगनीपुर, (209) बिल्हौर (अ.जा.), (210) बिठूर, (211) कल्याणपुर, (212) गोविन्दनगर, (213) सीसामऊ, (214) आर्यनगर, (215) किदवई नगर, (216) कानपुर कैण्टोनमेंट, (217) महराजपुर, (218) घाटमपुर (अ.जा.), (219) माधौगढ़, (220) कालपी, (221) उरई (अ.जा.), (222) बबीना, (223) झांसी नगर, (224) मऊरानीपुर (अ.जा.), (225) गरौठा, (226) ललितपुर, (227) महरौनी (अ.जा.), (228) हमीरपुर, (229) राठ (अ.जा.), (230) महोबा और (231) चरखारी विधान सभा सीट शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.