ETV Bharat / city

जानकीपुरम में 20 करोड़ से अधिक कीमत के भूखंडों से हटाए गए अवैध कब्जे - लखनऊ की ताजा खबर

राजधानी में लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी है. शुक्रवार को जानकीपुरम में अभियान चलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण मुक्त कराए गए भूखंडों की कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

हटाया गया अतिक्रमण
हटाया गया अतिक्रमण
author img

By

Published : May 6, 2022, 6:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी में लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी है. गुरूवार को अमीनाबाद बाजार में अवैध कांप्लेक्स ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई. इसके बाद शुक्रवार को जानकीपुरम में अभियान चलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण मुक्त कराए गए भूखण्डों की कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लविप्रा उपाध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को जानकीपुरम में अभियान चलाकर अवैध कब्जे अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. इस दौरान विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात रहा. एलडीए के अधिशासी अभियंता के.के बंसला ने बताया कि जानकीपुरम के जे-ब्लॉक में स्थित हेल्थ सेंटर के लगभग 3500 वर्गमीटर के भूखंड और 400 वर्गमीटर के व्यावसायिक भूखंड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर कब्जा/अतिक्रमण कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का होगा पालन

इसे शुक्रवार को अभियंत्रण जोन-4 के स्टॉफ ने प्राधिकरण पुलिस बल एवं स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए गए दोनों भूखंडों की कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है. अधिशासी अभियंता के.के बंसला ने बताया कि इसके अलावा जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट के सामने नहरिया रोड पर कुछ लोगों द्वारा जगह-जगह अवैध रूप से कब्जा करके सर्विस सेंटर एवं दुकानें इत्यादि बना लिए गए थे. इन अतिक्रमण के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित होता था. इससे स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था. प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए नहरिया रोड से यह समस्त अवैध कब्जे हटा दिए गए. इस मौके पर सहायक अभियन्ता विपिन त्रिपाठी, अवर अभियंता आर.के शर्मा, राकेश गुप्ता और सरोज कुमार उपस्थित रहे.

लखनऊ: राजधानी में लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी है. गुरूवार को अमीनाबाद बाजार में अवैध कांप्लेक्स ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई. इसके बाद शुक्रवार को जानकीपुरम में अभियान चलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण मुक्त कराए गए भूखण्डों की कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लविप्रा उपाध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को जानकीपुरम में अभियान चलाकर अवैध कब्जे अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. इस दौरान विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात रहा. एलडीए के अधिशासी अभियंता के.के बंसला ने बताया कि जानकीपुरम के जे-ब्लॉक में स्थित हेल्थ सेंटर के लगभग 3500 वर्गमीटर के भूखंड और 400 वर्गमीटर के व्यावसायिक भूखंड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर कब्जा/अतिक्रमण कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का होगा पालन

इसे शुक्रवार को अभियंत्रण जोन-4 के स्टॉफ ने प्राधिकरण पुलिस बल एवं स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए गए दोनों भूखंडों की कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है. अधिशासी अभियंता के.के बंसला ने बताया कि इसके अलावा जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट के सामने नहरिया रोड पर कुछ लोगों द्वारा जगह-जगह अवैध रूप से कब्जा करके सर्विस सेंटर एवं दुकानें इत्यादि बना लिए गए थे. इन अतिक्रमण के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित होता था. इससे स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था. प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए नहरिया रोड से यह समस्त अवैध कब्जे हटा दिए गए. इस मौके पर सहायक अभियन्ता विपिन त्रिपाठी, अवर अभियंता आर.के शर्मा, राकेश गुप्ता और सरोज कुमार उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.