ETV Bharat / city

धरा रह गया पुलिस कमिश्नर का आदेश, आधा दर्जन से ज्यादा रूटों पर फिर दौड़ने लगे ई रिक्शा

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 4:15 PM IST

तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 11 मई को आदेश दिया था कि शहर के 11 मुख्य मार्गों पर 12 मई से ई रिक्शा का संचालन और उनकी पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं प्रतिबंधित होने के बावजूद आधा दर्जन से ज्यादा रूटों पर फिर से ई रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के पूर्व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का तबादला हो चुका है. उनकी जगह नए पुलिस कमिश्नर ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. निजाम बदला तो पुराना आदेश भी ठंडे बस्ते में चला गया है. दरअसल, तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 11 मई को आदेश दिया था कि शहर के 11 मुख्य मार्गों पर 12 मई से ई रिक्शा का संचालन और उनकी पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने की बात भी पुलिस कमिश्नर ने कही थी. अब उनका ट्रांसफर हो गया है तो उस आदेश का उल्लंघन हो रहा है. मुख्य मार्गों पर प्रतिबंध के बावजूद ई रिक्शा का संचालन पहले की ही तरह होने लगा है. 11 रूटों पर पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के बावजूद आधा दर्जन से ज्यादा रूटों पर फिर से ई रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है. ई रिक्शा चालक उस आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं.

जिन 11 रूटों के साथ ही मेट्रो रूट पर ई रिक्शा को तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पूरी तरह बंद कर दिया था, उन्हीं रूटों पर फिर से ई रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है. पुलिस के साथ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अमौसी एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है. लिहाजा, इस रूट पर ई-रिक्शा नहीं दौड़ सकते, लेकिन अमौसी एयरपोर्ट से आरटीओ कार्यालय के ठीक सामने से गुजरते हुए ई रिक्शा कृष्णा नगर पुलिस चौकी, आलमबाग थाना, चारबाग स्थित पुलिस चौकी के साथ ही बर्लिंगटन चौराहे से लेकर बापू भवन और विधानसभा तक बिना किसी रोक के संचालन धड़ल्ले से जारी है. इतना ही नहीं लाल बत्ती चौराहा, वीआईपी गेस्ट हाउस की तरफ भी ई रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन इसके कोई मायने नहीं हैं. लगातार ई रिक्शा इस रूट पर संचालित हो रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय

"ईटीवी भारत" ने तमाम रूटों पर ई रिक्शा का संचालन शुरू होने की पड़ताल की तो सामने आया कि आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे रूटों पर ई-रिक्शा संचालित होने लगे हैं जिन पर तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ने बैन लगा दिया था. खास बात ये भी है कि ई रिक्शा पुलिस चौकी के साथ ही पुलिस बूथ, यातायात पुलिस बूथ के सामने ही खड़े रहते हैं. यहीं से गुजरते हैं लेकिन, पुलिस आंखें बंद कर लेती है. जाहिर सी बात है कि ई-रिक्शा को रोकने के लिए कोई भी कार्रवाई किसी भी विभाग की तरफ से नहीं की जा रही है. तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के आदेशों को मातहत ही ठेंगा दिखा रहे हैं. ई रिक्शा चालक नियम-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस विभाग, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं.


इन रूटों पर प्रतिबंधित है ई रिक्शा

: हजरतगंज चौराहा से बर्लिंगटन चौराहा वाया रॉयल होटल आने व जाने वाले मार्ग पर.
: हजरतगंज चौराहा से बंदरिया बाग चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
: हजरतगंज चौराहा से सिकंदर बाग चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
: हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अलका, मेफेयर, बाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: बंदरिया बाग चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
: अमौसी से बाराबिरवा आने व जाने वाले मार्ग पर.
: अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाई पुल से लाल बत्ती चौराहा तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: पिकप ढाल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विजयीपुर अंडरपास तक और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाईकोर्ट गेट नंबर तीन तक, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से गोमती नगर रेलवे स्टेशन तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड शहीद पथ तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: बादशाहनगर चौराहा से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: अमौसी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहा तक मेट्रो रूट के आने और जाने वाले मार्ग पर.


शहर में 38 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा : लखनऊ की बात करें तो सड़कों पर 38,000 के लगभग ई-रिक्शा जो आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड हैं, वह तो दौड़ ही रहे हैं. इसके अलावा अवैध तरीके से तकरीबन हजारों ई रिक्शा का संचालन हो रहा है. संबंधित विभागों के अधिकारी प्रतिबंधित रूटों पर दौड़ रहे और नियमों का मखौल उड़ा रहे. इन ई रिक्शा पर कार्रवाई करने के प्रयास ही नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बेहतरीन चिकित्सा सुविधा से लैस विक्रांत नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार

प्रतिबंधित रूटों में से कई रूटों पर फिर से ई रिक्शा का संचालन शुरू होने के "ईटीवी भारत" के सवाल पर एआरटीओ प्रवर्तन (प्रथम) अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि विभिन्न रूटों पर संचालित हो रहे ई रिक्शा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिबंधित रूटों पर अगर ई रिक्शा संचालित हो रहे हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में 43 ASP का तबादला, 31 DSP प्रमोट होकर पाए नई तैनाती

लखनऊ : राजधानी के पूर्व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का तबादला हो चुका है. उनकी जगह नए पुलिस कमिश्नर ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. निजाम बदला तो पुराना आदेश भी ठंडे बस्ते में चला गया है. दरअसल, तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 11 मई को आदेश दिया था कि शहर के 11 मुख्य मार्गों पर 12 मई से ई रिक्शा का संचालन और उनकी पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने की बात भी पुलिस कमिश्नर ने कही थी. अब उनका ट्रांसफर हो गया है तो उस आदेश का उल्लंघन हो रहा है. मुख्य मार्गों पर प्रतिबंध के बावजूद ई रिक्शा का संचालन पहले की ही तरह होने लगा है. 11 रूटों पर पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के बावजूद आधा दर्जन से ज्यादा रूटों पर फिर से ई रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है. ई रिक्शा चालक उस आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं.

जिन 11 रूटों के साथ ही मेट्रो रूट पर ई रिक्शा को तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पूरी तरह बंद कर दिया था, उन्हीं रूटों पर फिर से ई रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है. पुलिस के साथ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अमौसी एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है. लिहाजा, इस रूट पर ई-रिक्शा नहीं दौड़ सकते, लेकिन अमौसी एयरपोर्ट से आरटीओ कार्यालय के ठीक सामने से गुजरते हुए ई रिक्शा कृष्णा नगर पुलिस चौकी, आलमबाग थाना, चारबाग स्थित पुलिस चौकी के साथ ही बर्लिंगटन चौराहे से लेकर बापू भवन और विधानसभा तक बिना किसी रोक के संचालन धड़ल्ले से जारी है. इतना ही नहीं लाल बत्ती चौराहा, वीआईपी गेस्ट हाउस की तरफ भी ई रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन इसके कोई मायने नहीं हैं. लगातार ई रिक्शा इस रूट पर संचालित हो रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय

"ईटीवी भारत" ने तमाम रूटों पर ई रिक्शा का संचालन शुरू होने की पड़ताल की तो सामने आया कि आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे रूटों पर ई-रिक्शा संचालित होने लगे हैं जिन पर तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ने बैन लगा दिया था. खास बात ये भी है कि ई रिक्शा पुलिस चौकी के साथ ही पुलिस बूथ, यातायात पुलिस बूथ के सामने ही खड़े रहते हैं. यहीं से गुजरते हैं लेकिन, पुलिस आंखें बंद कर लेती है. जाहिर सी बात है कि ई-रिक्शा को रोकने के लिए कोई भी कार्रवाई किसी भी विभाग की तरफ से नहीं की जा रही है. तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के आदेशों को मातहत ही ठेंगा दिखा रहे हैं. ई रिक्शा चालक नियम-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस विभाग, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं.


इन रूटों पर प्रतिबंधित है ई रिक्शा

: हजरतगंज चौराहा से बर्लिंगटन चौराहा वाया रॉयल होटल आने व जाने वाले मार्ग पर.
: हजरतगंज चौराहा से बंदरिया बाग चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
: हजरतगंज चौराहा से सिकंदर बाग चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
: हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अलका, मेफेयर, बाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: बंदरिया बाग चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
: अमौसी से बाराबिरवा आने व जाने वाले मार्ग पर.
: अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाई पुल से लाल बत्ती चौराहा तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: पिकप ढाल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विजयीपुर अंडरपास तक और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाईकोर्ट गेट नंबर तीन तक, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से गोमती नगर रेलवे स्टेशन तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड शहीद पथ तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: बादशाहनगर चौराहा से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
: अमौसी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहा तक मेट्रो रूट के आने और जाने वाले मार्ग पर.


शहर में 38 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा : लखनऊ की बात करें तो सड़कों पर 38,000 के लगभग ई-रिक्शा जो आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड हैं, वह तो दौड़ ही रहे हैं. इसके अलावा अवैध तरीके से तकरीबन हजारों ई रिक्शा का संचालन हो रहा है. संबंधित विभागों के अधिकारी प्रतिबंधित रूटों पर दौड़ रहे और नियमों का मखौल उड़ा रहे. इन ई रिक्शा पर कार्रवाई करने के प्रयास ही नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बेहतरीन चिकित्सा सुविधा से लैस विक्रांत नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार

प्रतिबंधित रूटों में से कई रूटों पर फिर से ई रिक्शा का संचालन शुरू होने के "ईटीवी भारत" के सवाल पर एआरटीओ प्रवर्तन (प्रथम) अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि विभिन्न रूटों पर संचालित हो रहे ई रिक्शा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिबंधित रूटों पर अगर ई रिक्शा संचालित हो रहे हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में 43 ASP का तबादला, 31 DSP प्रमोट होकर पाए नई तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.