ETV Bharat / city

नगर निगम में अधिकारियों की आपसी तनातनी के चलते संविदा कर्मचारियों का लटका वेतन - संविदा कर्मचारियों को वेतन

लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में अधिकारियों की आपसी तनातनी के चलते संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. कर्मचारी परेशान तो हैं ही साथ ही संस्था के काम पर भी बुरा असर पड़ रहा है. ताजा मामला नगर निगम के आरआर विभाग का है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 7:06 PM IST

लखनऊ : नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में अधिकारियों की आपसी तनातनी के चलते संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. कर्मचारी परेशान तो हैं ही साथ ही संस्था के काम पर भी बुरा असर पड़ रहा है. ताजा मामला नगर निगम के आरआर विभाग का है. जहां लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी और मुख्य अभियंता विघुत यांत्रिक के बीच आपसी तनातनी से कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.

नगर निगम में सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन बिलों पर हस्ताक्षर प्रभारी अभियंता, अधिशाषी अभियंता और जोनल अभियंता द्वारा किया जाता है. केंद्रीय कार्यशाला या आरआर विभाग के नियमित कर्मचारियों के वेतन बिलों पर प्रभारी अभियंता के हस्ताक्षर के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर मुख्य अभियंता विघुत यांत्रिक ने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखा हैं. उन्होंने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी से नियमित रूप से आरआर विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन दिलाने को कहा है. फिलहाल लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में अधिकारियों की आपसी तनातनी के बीच कर्मचारियों के वेतन को रोके जाने का यह पहला मामला नहीं है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए समय-समय पर काम का बहिष्कार करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, नौकरियों में ओबीसी कोटा पूरा करने की बड़ी तैयारी

लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने बताया कि लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी और मुख्य अभियंता विघुत यांत्रिक की हटधर्मता के कारण आरआर विभाग के नियमित कर्मचारियों के वेतन नहीं हो पा रहा है. पिछले महीने भी दोनों अधिकारियों की लापरवाही के कारण वेतन मिलने में देरी हुई थी. कर्मचारियों को आंदोलन के बाद वेतन दिया गया था. इस बार भी दोनों अधिकारियों की लापरवाही के कारण कर्मचारी परेशान हो रहे हैं. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी ली जा रही है और जल्द ही आरआर विभाग के कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पैथोलॉजी में धूल खा रहीं करोड़ों की मशीनें, जांच के लाले, विभागों में पड़े ताले

लखनऊ : नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में अधिकारियों की आपसी तनातनी के चलते संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. कर्मचारी परेशान तो हैं ही साथ ही संस्था के काम पर भी बुरा असर पड़ रहा है. ताजा मामला नगर निगम के आरआर विभाग का है. जहां लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी और मुख्य अभियंता विघुत यांत्रिक के बीच आपसी तनातनी से कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.

नगर निगम में सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन बिलों पर हस्ताक्षर प्रभारी अभियंता, अधिशाषी अभियंता और जोनल अभियंता द्वारा किया जाता है. केंद्रीय कार्यशाला या आरआर विभाग के नियमित कर्मचारियों के वेतन बिलों पर प्रभारी अभियंता के हस्ताक्षर के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर मुख्य अभियंता विघुत यांत्रिक ने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखा हैं. उन्होंने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी से नियमित रूप से आरआर विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन दिलाने को कहा है. फिलहाल लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में अधिकारियों की आपसी तनातनी के बीच कर्मचारियों के वेतन को रोके जाने का यह पहला मामला नहीं है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए समय-समय पर काम का बहिष्कार करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, नौकरियों में ओबीसी कोटा पूरा करने की बड़ी तैयारी

लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने बताया कि लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी और मुख्य अभियंता विघुत यांत्रिक की हटधर्मता के कारण आरआर विभाग के नियमित कर्मचारियों के वेतन नहीं हो पा रहा है. पिछले महीने भी दोनों अधिकारियों की लापरवाही के कारण वेतन मिलने में देरी हुई थी. कर्मचारियों को आंदोलन के बाद वेतन दिया गया था. इस बार भी दोनों अधिकारियों की लापरवाही के कारण कर्मचारी परेशान हो रहे हैं. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी ली जा रही है और जल्द ही आरआर विभाग के कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पैथोलॉजी में धूल खा रहीं करोड़ों की मशीनें, जांच के लाले, विभागों में पड़े ताले

Last Updated : Sep 1, 2022, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.