लखनऊः राजधानी में जीआरपी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने एक नशे के कारोबारी को दबोच लिया है. अपराधी उन्नाव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि अपराधी रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म पर यात्रा करने वाले यात्रियों की मोबाइल और सामानों की लूट करता था. आरोपी पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में तस्कर
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक, क्षेत्राधिकारी जीआरपी लखनऊ संजीव सिन्हा के निर्देशन पर ट्रेन में अपराध करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. थाना जीआरपी लखनऊ के प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विक्टर जेम्स और जीआरपी पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम शैलेन्द्र सिंह चौहान ऊर्फ छोटू बताया जा रहा है. वो शारदा नगर शाखा गंगाघाट उन्नाव का रहने वाला है.