ETV Bharat / city

कई विभूतियों को मिला डॉ. उर्मिल कुमार थपलियाल स्मृति सम्मान - पृथ्वी रंगमंच कानपुर

लखनऊ में एक कार्यक्रम में कई विभूतियों को डॉ. उर्मिल कुमार थपलियाल स्मृति सम्मान मिला. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकेडमी गोमती नगर में हुआ कार्यक्रम.

dr urmil kumar thapliyal memorial award in lucknow
dr urmil kumar thapliyal memorial award in lucknow
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 10:32 PM IST

लखनऊ: पृथ्वी रंगमंच कानपुर के तत्वाधान में सोमवार को वाल्मीकि रंगशाला उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकेडमी गोमती नगर में आयोजित डॉ. उर्मिल कुमार थपलियाल स्मृति सम्मान समारोह में कई विभूतियां डॉ. उर्मिल कुमार थपलियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख अभियंता अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं उपनिदेशक सेवानिवृत्त निधि लेखा परीक्षा विभाग बीएन ओझा और बीना थपलियाल रहीं.

मुख्य अतिथियों ने वरिष्ठ रंगकर्मियों संगम बहुगुणा, जितेंद्र मित्तल, राजा अवस्थी, मेराज जैदी, गोपाल सिन्हा, वेदा राकेश, प्रभात कुमार बोस, केके अग्रवाल, आत्मजीत सिंह, शाखा बंदोपाध्याय, चित्र मोहन, विजय पंडित, पीयूष पांडे, अचला बोस और ललित सिंह पोखरियाल को पुष्प अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉक्टर उर्मिल कुमार थपलियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी

इसके अलावा कार्यक्रम में नवीन श्रीवास्तव को रंगकर्मी विजय श्रीवास्तव स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान मोहित बरुआ, करुणा सागर, प्रकाश बाजपेई सहित अन्य व्यक्तियों के अलावा तमाम रंग प्रेमी दर्शक मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: पृथ्वी रंगमंच कानपुर के तत्वाधान में सोमवार को वाल्मीकि रंगशाला उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकेडमी गोमती नगर में आयोजित डॉ. उर्मिल कुमार थपलियाल स्मृति सम्मान समारोह में कई विभूतियां डॉ. उर्मिल कुमार थपलियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख अभियंता अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं उपनिदेशक सेवानिवृत्त निधि लेखा परीक्षा विभाग बीएन ओझा और बीना थपलियाल रहीं.

मुख्य अतिथियों ने वरिष्ठ रंगकर्मियों संगम बहुगुणा, जितेंद्र मित्तल, राजा अवस्थी, मेराज जैदी, गोपाल सिन्हा, वेदा राकेश, प्रभात कुमार बोस, केके अग्रवाल, आत्मजीत सिंह, शाखा बंदोपाध्याय, चित्र मोहन, विजय पंडित, पीयूष पांडे, अचला बोस और ललित सिंह पोखरियाल को पुष्प अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉक्टर उर्मिल कुमार थपलियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी

इसके अलावा कार्यक्रम में नवीन श्रीवास्तव को रंगकर्मी विजय श्रीवास्तव स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान मोहित बरुआ, करुणा सागर, प्रकाश बाजपेई सहित अन्य व्यक्तियों के अलावा तमाम रंग प्रेमी दर्शक मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.