ETV Bharat / city

सिविल अस्पताल की नई इमारत में होगी डबल बेसमेंट पार्किंग

हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में रोज करीब पांच हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. यहां पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. वहीं, अस्पताल के विस्तार के लिए सूचना विभाग की पुरानी इमारत खाली कराई जा चुकी है.

सिविल अस्पताल
सिविल अस्पताल
author img

By

Published : May 18, 2022, 8:37 PM IST

लखनऊ : सिविल अस्पताल में बनने वाली नई इमारत के नए नक्शे पर मुहर लग गई है. पुराने नक्शे में पार्किंग का कोई जिक्र नहीं था. इससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज व उनके तीमारदारों को पार्किंग की समस्या बनी रहती. इसके लिए अब नया नक्शा तैयार किया गया है. सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद झा के मुताबिक अस्पताल में डबल बेसमेंट पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ आठ मंजिला नई इमारत बनाई जाएगी. कैबिनेट की बैठक में बीते मंगलवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इसके तहत नई इमारत के लिए सूचना विभाग के पुराने भवन के साथ पुरानी ओपीडी भी गिराई जाएगी.

हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में रोज करीब पांच हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. यहां पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. वहीं, अस्पताल के विस्तार के लिए सूचना विभाग की पुरानी इमारत खाली कराई जा चुकी है. नए नक्शे के मुताबिक अब पुरानी ओपीडी में कमरा नंबर 13 के आसपास की जगह भी खाली करवाई जाएगी. इसके बाद सूचना विभाग की जमीन तक आठ मंजिला भवन बनाया जाएगा. इस भवन में दो मंजिला बेसमेंट होगा. इसमें पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसी तरह आठवीं मंजिल पर प्रशासनिक भवन होगा. बाकी मंजिल में ओपीडी और वार्ड बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : राजधानी के SGPGI में डॉक्टर बनकर महिला से ऐसे ठगे हजारों रुपये, मुकदमा दर्ज

जिला अस्पताल में नंबर वन सिविल : सिविल अस्पताल में आसानी से मरीजों को इलाज उपलब्ध हो जाता है. यही कारण है कि जब जिला अस्पताल की बात होती है तो उसमें हजरतगंज का सिविल अस्पताल टॉप वन पर आता है. यहां बात अगर व्यवस्थाओं की करें तो नए निदेशक के नियुक्त होने के बाद तमाम चीजों को ऑनलाइन किया जा रहा है. इसमें पैथोलॉजी की रिपोर्ट शामिल है. पैथोलॉजी की रिपोर्ट जबसे ऑनलाइन उपलब्ध होने लगी है, तब से अस्पताल परिसर में भीड़ नहीं होती है. इसके अतिरिक्त अब जल्द ही ओपीडी में दिखाने का पर्चा भी ऑनलाइन बनने लगेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था. इस पर स्वास्थ्य विभाग की अनुमति मिल गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : सिविल अस्पताल में बनने वाली नई इमारत के नए नक्शे पर मुहर लग गई है. पुराने नक्शे में पार्किंग का कोई जिक्र नहीं था. इससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज व उनके तीमारदारों को पार्किंग की समस्या बनी रहती. इसके लिए अब नया नक्शा तैयार किया गया है. सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद झा के मुताबिक अस्पताल में डबल बेसमेंट पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ आठ मंजिला नई इमारत बनाई जाएगी. कैबिनेट की बैठक में बीते मंगलवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इसके तहत नई इमारत के लिए सूचना विभाग के पुराने भवन के साथ पुरानी ओपीडी भी गिराई जाएगी.

हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में रोज करीब पांच हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. यहां पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. वहीं, अस्पताल के विस्तार के लिए सूचना विभाग की पुरानी इमारत खाली कराई जा चुकी है. नए नक्शे के मुताबिक अब पुरानी ओपीडी में कमरा नंबर 13 के आसपास की जगह भी खाली करवाई जाएगी. इसके बाद सूचना विभाग की जमीन तक आठ मंजिला भवन बनाया जाएगा. इस भवन में दो मंजिला बेसमेंट होगा. इसमें पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसी तरह आठवीं मंजिल पर प्रशासनिक भवन होगा. बाकी मंजिल में ओपीडी और वार्ड बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : राजधानी के SGPGI में डॉक्टर बनकर महिला से ऐसे ठगे हजारों रुपये, मुकदमा दर्ज

जिला अस्पताल में नंबर वन सिविल : सिविल अस्पताल में आसानी से मरीजों को इलाज उपलब्ध हो जाता है. यही कारण है कि जब जिला अस्पताल की बात होती है तो उसमें हजरतगंज का सिविल अस्पताल टॉप वन पर आता है. यहां बात अगर व्यवस्थाओं की करें तो नए निदेशक के नियुक्त होने के बाद तमाम चीजों को ऑनलाइन किया जा रहा है. इसमें पैथोलॉजी की रिपोर्ट शामिल है. पैथोलॉजी की रिपोर्ट जबसे ऑनलाइन उपलब्ध होने लगी है, तब से अस्पताल परिसर में भीड़ नहीं होती है. इसके अतिरिक्त अब जल्द ही ओपीडी में दिखाने का पर्चा भी ऑनलाइन बनने लगेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था. इस पर स्वास्थ्य विभाग की अनुमति मिल गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.