लखनऊ : दीपावली के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में सरकार की योजनाओं से हुए फायदे को लेकर प्रचार यात्राएं निकलेगी. गांव- गांव तक नेताओं को आम लोगों तक पहुंचना होगा, जिसके जरिए भाजपा कांग्रेस और सपा की यात्राओं का जवाब देगी और चुनावी माहौल को और अधिक तैयार किया जाएगा. भाजपा अपने सभी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग यात्रा निकालेगी और बाद में एक संपूर्ण यात्रा निकलेगी, जो कि मुख्य चुनाव अभियान शुरू होने से ठीक पहले समाप्त होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की अलग-अलग यात्राएं उत्तर प्रदेश में निकल रही हैं. इन यात्राओं के माध्यम से दोनों पार्टियां भारतीय जनता पार्टी को चुनौतियां दे रही हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार की विफलताओं की ढिंढोरा पीट रही है.
इसका जवाब बहुत जल्द ही भाजपा की ओर से भी आएगा. भाजपा अपनी यात्राएं शुरू करेंगी. भाजपा ने करीब पांच साल पहले भी चुनाव से ठीक पहले परिवर्तन रथयात्रा निकाली थी.
भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लखनऊ से ही शुरू होकर यह यात्रा अंत में लखनऊ में ही समाप्त हो जाएगी.
इसे भी पढ़ेः भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस का तंज
इस बीच में अवध, कानपुर, बृज, पश्चिम, रुहेलखंड, पूर्वांचल के अलावा काशी में विचरण करेगी और भाजपा की नीतियों का प्रचार किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई का कहना है कि हम पांचों साल काम करने वाली पार्टी हैं. हमारा चुनाव अभियान तेजी से जारी है, जिसमें समय आने पर यात्राएं भी होंगी. ताकि हमारा चुनाव अभियान और मजबूत हो.