ETV Bharat / city

भवनों को मनमाने तरीके से सील कर रहे प्राधिकरण के अधिकारी, प्रमुख सचिव नाराज - lucknow news

लखनऊ में विकास प्राधिकरण अपनी मनमानी कर रहे हैं. वो आवासीय और गैर आवासीय भवनों को सील कर दे रहे हैं. इसको लेकर प्रमुख सचिव दीपक कुमार नाराज हैं.

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:15 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 5:27 AM IST

लखनऊ: विकास प्राधिकरणों के अधिकारी और कर्मचारी आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों को मनमाने तरीके से सील कर रहे हैं. इसको लेकर जनहित गारंटी पोर्टल पर बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं. प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार ने नाराजगी जताते हुए विकास प्राधिकरणों से सूचना मांगी है.

ये भी पढ़ें- आज गरीबों को वितरित किया जाएगा राशन, लाभार्थियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद

जनहित गारंटी पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा के बाद प्रमुख सचिव ने आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये. प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों द्वारा इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाये. उन्होंने कहा कि जनहित गारंटी पोर्टल से संबन्धित प्रकरणों की समीक्षा मुख्यमत्री के कार्यालय से भी की जाती है.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती 2021: UPPRPB ने घोषित की परीक्षा की तारीख, ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड

इसलिए इसमें किसी भी प्रकरण में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जो अधिक समय से आवेदक के स्तर पर औपचारिताएं पूर्ण न किये जाने के कारण लम्बित हैं. उनको एक नियत अवधि में निरस्त किये जाने का प्राविधान पोर्टल पर किया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि आवेदन पत्र के साथ अनावश्यक औपचारिकताएं आवेदक से पूर्ण न करायी जायें.

ये भी पढ़ें- मौलवी ने भूत-प्रेत भगाने के लिए बताया ये नुस्खा, 40 दिन बाद खुला राज


इसी प्रकार आवंटित संपतियों को आनलाइन किये जाने पर प्रमुख सचिव ने आवास एवं विकास परिषद, समस्त विकास प्राधिकरणों एवं विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों के अन्तर्गत योजनाओं में आवंटित सम्पतियों का सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन किये जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. महाधिवक्ता की वेबसाइट पर लम्बित वाद, शपथ-पत्र के विवरण की समीक्षा के बाद कहा कि महाधिवक्ता की वेबसाइट में लम्बित वादों का शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए.

लखनऊ: विकास प्राधिकरणों के अधिकारी और कर्मचारी आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों को मनमाने तरीके से सील कर रहे हैं. इसको लेकर जनहित गारंटी पोर्टल पर बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं. प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार ने नाराजगी जताते हुए विकास प्राधिकरणों से सूचना मांगी है.

ये भी पढ़ें- आज गरीबों को वितरित किया जाएगा राशन, लाभार्थियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद

जनहित गारंटी पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा के बाद प्रमुख सचिव ने आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये. प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों द्वारा इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाये. उन्होंने कहा कि जनहित गारंटी पोर्टल से संबन्धित प्रकरणों की समीक्षा मुख्यमत्री के कार्यालय से भी की जाती है.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती 2021: UPPRPB ने घोषित की परीक्षा की तारीख, ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड

इसलिए इसमें किसी भी प्रकरण में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जो अधिक समय से आवेदक के स्तर पर औपचारिताएं पूर्ण न किये जाने के कारण लम्बित हैं. उनको एक नियत अवधि में निरस्त किये जाने का प्राविधान पोर्टल पर किया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि आवेदन पत्र के साथ अनावश्यक औपचारिकताएं आवेदक से पूर्ण न करायी जायें.

ये भी पढ़ें- मौलवी ने भूत-प्रेत भगाने के लिए बताया ये नुस्खा, 40 दिन बाद खुला राज


इसी प्रकार आवंटित संपतियों को आनलाइन किये जाने पर प्रमुख सचिव ने आवास एवं विकास परिषद, समस्त विकास प्राधिकरणों एवं विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों के अन्तर्गत योजनाओं में आवंटित सम्पतियों का सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन किये जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. महाधिवक्ता की वेबसाइट पर लम्बित वाद, शपथ-पत्र के विवरण की समीक्षा के बाद कहा कि महाधिवक्ता की वेबसाइट में लम्बित वादों का शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए.

Last Updated : Aug 5, 2021, 5:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.