लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बनने वाली सड़कों के नवीनीकरण में सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग और सड़कों के लेपन की अभिनव योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 7 जिलों की सड़कों का पहले चरण में नवीनीकरण किया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग की तरफ से वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग से नवीनीकृत किए जाने वाले मार्गों की मजबूती में इजाफा होगा और वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग हो सकेगा. एक तरफ जहां वेस्ट प्लास्टिक के सिंगल यूज को पूरी तरह से बैन करने की बात कही गई है. वहीं अब जो उसका वेस्ट प्लास्टिक निकलेगा उसका उपयोग किया जा सकेगा. सड़कों को सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक के लेपन से बेहतर बनाया जा सकेगा. इस योजना में आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी के एक-एक मार्ग को पहले चरण में चयनित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: लोहिया अस्पताल के हैंडओवर की तारीख आगे बढ़ी
नवीनीकरण हेतु चुने गए कुल 6 मार्ग
इस योजना के अंतर्गत आगरा में सिरोली नहर पुलिया से बाई खेड़ा होते हुए कटरा गांव तक, प्रयागराज में बरौत सदरेपुर मार्ग बरेली में एनएच-24 से मीरापुर गोदारा पृथ्वीपुरा मार्ग, गोरखपुर में एनएच 28 का छोटा शहरी भाग कालेश्वर से जगदीशपुर मार्ग के बाई तरफ 7 मीटर चौड़ाई से सड़क का नवीनीकरण, झांसी में भरारी संपर्क मार्ग, कानपुर नगर में रुद्रपुर बैल से शुक्ला पूर्व मार्ग, लखनऊ में बटलर मार्ग किलोमीटर 1.69 से 2.94 तक मेरठ में दौराला मसूरी- मार्ग तथा वाराणसी में लखनऊ मार्ग पर सातों महुआ से सर सैयद पब्लिक स्कूल होते हुए तीन घरवा तक कुल 9 मार्ग चयनित किए गए हैं.