लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के दो दिवसीय 19वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने किया. शनिवार को निराला नगर माधव सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ. भारतीय मजदूर संघ के विराट स्वरूप और अनुशासन की चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में हर संवर्ग की समस्याओं का त्वरित निवारण ही प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि मजदूर, कर्मचारी समाज के लिए सरकार बहुत ही संवदेनशील है. सरकार की विकासमुखी परियोजनाओं को समय से पूरा कराने में मजदूर और कर्मचारी समाज का विशेष योगदान है. उद्घाटन सत्र में विशेष अतिथि भारतीय मजदूर संघ उ.प्र. व उत्तरांचल और दिल्ली के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने कहा कि हम एक बहुत बड़े संगठन के कार्यकर्ता हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भारतीय मजदूर संघ के बारे में कहा कि हमें विचार करना होगा कि हम भीड़, मेले में आए तमाशबीन नहीं हैं. हम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी यूनियन के अनुशासित कार्यकर्ता हैं. रोडवेज के अन्य संगठनों की तुलना में हमारे संगठन की एक अलग पहचान है. इस संगठन में कोई नेता नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ता हैं. ठेगड़ी जी के विचार आज हमारे लिए एक प्रेरणा हैं. हमें उनके त्याग का स्मरण करना है. उत्तर प्रदेश में लगभग 700 यूनियन हैं. हमारे लिए राष्ट्र सर्वाेपरि है. भारत माता की जय के नारों के साथ लगभग 40 से 50 संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय किसान संघ, वनवासी कल्याण परिषद देश में कार्य कर रही हैं.
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इतने बड़े सम्मेलन में रोडवेज के किसी अधिकारी का न आना इस बात का प्रमाण है कि निगम के अधिकारी श्रमिक विरोधी हैं. नई कार्यकारिणी का निर्वाचन रविवार को किया जाएगा. बताया कि विभिन्न सत्रों में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारियों की लम्बित मांगों का प्रस्ताव परित किया गया. प्रस्ताव में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ अपनी मांगों के तौर पर संविदा कार्मिकों को साल में दो बार महंगाई भत्ता देने, संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण की मांग रखी गई.
यह भी पढ़ें : मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बोले- युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है
सम्मेलन में आए अतिथि प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर, श्रम आयुक्त राकेश द्विवेदी, राज्यमंत्री मनीष गुप्ता, महापौर संयुक्ता भाटिया का वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने स्वागत किया. सम्मेलन को गुजरात से आए बी.आर. चाहर, राजस्थान के ब्रजेश शर्मा, श्रीकांत अवस्थी, प्रदेश महामंत्री रमाकांत सचान, राष्ट्रीय महामंत्री ब्रजेश कांत शर्मा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कैलाश मालिक राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनिल उपाध्याय, राम कुमार ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया.
यह भी पढ़ें : मिशन निरामया अभियान का शुभारंभ, सीएम योगी बोले- भारत में पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाने की जरूरत