लखनऊ: विकास प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षित पार्कों में साफ-सफाई का काम अब ठेके पर नहीं होगा, यह कार्य अब विभागीय कर्मचारी करेंगे. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा हाल ही में किए गए विभिन्न पार्कों का औचक निरीक्षण के बाद ये फैसला लिया गया है. जिससे वो काफी असंतुष्ट नजर आए. अधिकांश जगहों पर साफ-सफाई की स्थिति ठीक न मिलने और आम जनता से लिये गए फीडबैक में भी सफाई व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया. जिसके बाद उपाध्यक्ष ने सभी पार्कों में साफ-सफाई के लिए ठेकेदारी व्यवस्था खत्म करने के आदेश जारी किया हैं.
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को इस सम्बंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में 26 प्रमुख पार्कों का अनुरक्षण किया जाता है. जिसमें से 18 नजूल पार्क हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि नजूल पार्कों को भी जनेश्वर मिश्र पार्क व राम मनोहर लोहिया पार्क की तर्ज पर ही सुव्यवस्थित रखा जाए.
ये भी पढ़े... LDA उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने किया सीजी सिटी का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
72 कर्मचारियों के तैनाती के आदेशः उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने नजूल पार्कों में साफ-सफाई, औद्यानिकीकरण और मेन्टेनेंस आदि के कार्यों के लिए 72 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती के भी आदेश जारी किये हैं. उपाध्यक्ष ने अफसरों को निर्देशित किया कि अब से विभागीय कर्मचारियों से ही पार्कों में साफ-सफाई का कार्य कराया जाएगा. इसके लिए कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी जाए और उन्हें पर्याप्त मात्रा में डस्टिंग/क्लीनिंग के उपकरण व केमिकल आदि उपलब्ध कराया जाए.
उन्होंने कहा कि पार्कों में लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं की नियमित रूप से सफाई करायी जाए. इस दौरान विकास प्रधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है. इससे पहले सभी पार्कों में साफ-सफाई, औद्यानिकीकरण, रंगाई-पुताई व सजावट आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे करा लिये जाएं.
ये भी पढ़े... वाराणसी को मिले 25 नए चिकित्सक, चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में होगी तैनाती
तीन क्लस्टर में पार्कों का विभाजनः उपाध्यक्ष नजूल पार्कों के बेहतर अनुरक्षण व देख-रेख के लिए इन्हें तीन क्लस्टरों में विभाजित करने के निर्देश दिये हैं. इसके अंतर्गत जीपीओ पार्क, पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क, सरोजनी नायडू पार्क, राजाराम पाल सिंह पार्क व बटलर पार्क का प्रथम क्लस्टर बनाया गया हैै. वहीं, शहीद स्मारक पार्क, बेगम हजरत महल पार्क, सुभाष चैराहा पार्क, लक्ष्मण जी पार्क व अवध कुंज पार्क को द्वितीय क्लस्टर में शामिल किया गया है. साथ ही आचार्य नरेन्द्र देव समाधि स्थल पार्क, सूरज कुण्ड पार्क, ग्लोब पार्क, गुलाब पार्क, पतंग पार्क, गौतम बुद्धा पार्क, नींबू पार्क और चैक स्थित डाॅ. राम मनोहर लोहिया पार्क का तृतीय क्लस्टर बनाया गया है. अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता ने बताया कि सहायक अभियंता नवीन शर्मा एवं के.पी. गुप्ता के नेतृत्व में अवर अभियंता अम्ब्रीश कुमार शर्मा, रवि राय और हसन रजा को इन तीनों क्लस्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पार्कों में तैनात होंगे सिक्योरिटी गार्डः बैठक के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा पार्कों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पार्कों में दो-दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये जाएं और अराजक तत्वों की घुसपैठ को प्रभावी ढंग से रोका जाए. बैठक में सचिव पवन गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवधेश कुमार तिवारी व वित्त नियंत्रक दीपक सिंह समेत सम्बंधित जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप