लखनऊ: राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों ठाकुरगंज व मानक नगर में एक युवक व एक किशोरी ने फांसी के फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली है. दोनो ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड लेटर न मिलने की वजह से आत्महत्या करने के कारण नही स्पष्ट हो पाए हैं. हालांकि, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पहला मामला
पहला मामला पश्चिमी इलाके के ठाकुरगंज क्षेत्र का है. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि 448/139 नगरिया ठाकुरगंज निवासी अभियोजन अधिकारी पद से रिटायर्ड सैयद वजीर हसन रिजवी ने बताया कि उनका बेटा डॉक्टर वसीम हसन रिजवी एक दन्त चिकित्सक है. थाना पारा क्षेत्र के जलालपुर फाटक के पास वह अपना क्लीनिक चलाता है. रिजवी के अनुसार घर में सबकुछ ठीक ठाक था और कोई परेशानी नहीं थी. वहीं 24 मार्च को वसीम अपने परिवार समेत कानपुर में आयोजित एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गया था. इसके बाद 25 मार्च को सभी शाम 4 बजे वापस आ गए.
शादी समारोह से आने के बाद सब थके थे. इसलिए सभी जल्दी खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए. इसके बाद रोजाना की तरह सुबह लगभग 9 बजे वजीर अपने बेटे वसीम को जगाने के लिए उसके कमरे में गए तो उन्हें वहां वसीम का शव कमरे में छत के कुंडे से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. हालांकि, पूछताछ में पुलिस को यह पता नहीं लग सका कि वसीम ने आत्महत्या क्यों की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
मृतक के पिता वजीर के मुताबिक, घर में सब ठीक ठाक था. वसीम ने आत्महत्या क्यों की, यह पुलिस के सामने बड़ा सवाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद तफ्तीश प्रबल कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः नगर निगम ने भवनों को किया सील, कई से वसूला शुल्क
दूसरा मामला
दूसरा मामला शहर के मानक नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक किशोरी ने फांसी के फंदे से झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली है. घटना की जानकारी मृतका की रिश्तेदार ने पुलिस को दी है. गीता नागर मानक नगर में किराए पर रहने वाली नेहा पत्नी अनिल ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय भांजी आयुषी 538क/52 श्यामनगर में रहती है. उसने रात लगभग 1 बजे उन्हें फोन किया था. फोन पर उसने बताया कि मम्मी की तबियत बहुत खराब है और वो क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए उन्हें जाकर देख लें. इसके बाद सुबह 10 बजे नेहा अपने पति अनिल संग श्यामनगर आयुषी के घर पहुंची.
आयुषी के घर का नजारा देख वह सकते में आ गए. घर में आयुषी का शव साड़ी के साथ पंखे के कुंडे के सहारे लटका हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों को तलाश करना शुरू कर दिया है.