लखनऊ: राजधानी स्थित माल थाना क्षेत्र में दबंग युवक ने बुजुर्ग को बांके से वारकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित का इलाज ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. बुजुर्ग के बेटे ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भावनीखेड़ा मजरा बदैया निवासी अशोक ने पुलिस को तहरीर दी है कि रविवार शाम उनके बुजुर्ग पिता बैजनाथ (68) अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी बीच गांव का ही रहने वाला राकेश पुत्र सुखदेव शराब के नशे में आया और पिता को किसी काम के बहाने अपने साथ बाग की ओर बुला ले गया.
आरोप है कि राकेश पिता से जबरन रुपयों की मांग करने लगा. पिता ने रुपये देने से जब मना किया तो राकेश गालियां देने लगा. विरोध करने पर आरोपी युवक ने पिता को लात-घूसों से मारा. शोर मचाने पर आरोपी ने बांके से वार कर लहूलुहान कर दिया.
उसने बताया कि जानकारी होने पर जब वह कई ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा तो पिता की हालत देखकर उसके होश उड़ गये. बुजुर्ग को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : लावारिस पड़ी रही लाश, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
इस सम्बंध में माल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप