ETV Bharat / city

वजन कम करने को लेकर सर्जरी सही उपाय या गलत, जानने के लिए देखें खबर - लिपोसक्शन सर्जरी

इन दिनों कॉस्मेटिक सर्जरी आम बात हो गई है. किसी को अपने शरीर का कोई हिस्सा पसंद नहीं आता है तो वह उसमें सुधार करवाता है. इसके कितने फायदे और नुकसान है, यह जानने के लिए ये रिपोर्ट देखिए..

etv bharat
वजन कम करने को लेकर सर्जरी के उपाय
author img

By

Published : May 20, 2022, 5:46 PM IST

लखनऊ : आज के दौर में फिट पर्सनालिटी हर किसी को चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री में या तो सेलिब्रिटी एक्सरसाइज, जिम, योगा करते हैं या फिर खुद को अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी बनाने के लिए सर्जरी करवाते हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सर्जरी विभाग के सीनियर डॉ. बृजेश बताते हैं कि जब कोई व्यक्ति अपने शरीर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव करना चाहता है तो वह कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेता है.

डॉक्टर बृजेश बताते हैं कि इन दिनों कॉस्मेटिक सर्जरी आम बात हो गई है. किसी को अपने शरीर का कोई हिस्सा पसंद नहीं आता है तो वह उसमें सुधार करवाता है. हमारे विभाग में जब कोई व्यक्ति वजन कम कराने के लिए आता है तो सबसे पहले हम उस व्यक्ति की हाइट और वजन को देखते हैं, मेज़रमेंट करते हैं. व्यक्ति की हाइट के अनुसार उसका वेट होना चाहिए. अगर हाइट के मुताबिक आपका वेट अधिक जा रहा है तो यह फायदेमंद नहीं होता है. इसके चलते तमाम रोगों से लोग ग्रसित होने लगते हैं. अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा मोटा है उसकी हाइट के अनुसार उसका वजन दो गुना है.

वजन कम करने को लेकर सर्जरी के उपाय

उसे चलने फिरने में एक्सरसाइज करने में, योगा करने में या उठने में समस्या है तो उसको सलाह दिया जाता है कि वह बेरियाट्रिक सर्जरी करवाएं. वही जो उससे कम वजन वाले व्यक्ति होते हैं जिन्हें अपने शरीर के किसी हिस्से का फैट कम करना है. वह योगा करते हैं, एक्सरसाइज करते हैं, बॉडी को फिट रखे हैं लेकिन फिर भी बॉडी के किसी पार्ट में फैट जमा है. वह कम नहीं हो रहा है तो उनके लिए लिपोसक्शन सर्जरी की सलाह देते हैं.

बैरिएट्रिक सर्जरी : डॉ. बृजेश ने बताया कि बैरिएट्रिक सर्जरी पेट के आकार को कम कर देती है. इससे कम खाने से ही पेट भरने लग जाता है. बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद, जीवनशैली में बदलाव लाना बहुत जरूरी हो जाता है. इसमें स्वास्थ्यवर्धक भोजन का सेवन किया जाना चाहिए. एक संतुलित जीवनशैली अपनाई जानी चाहिए. वैसे और कोई खास सावधानी बरतने की जरुरत नहीं है लेकिन बस एक बात दिमाग में रखने की जरूरत है. वह है व्यायाम व स्वास्थ्यवर्धक जीवन यापन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना.

इसे भी पढ़े-महज 20 मिनट में कॉस्मेटिक सर्जरी किए बिना मिलेगी 'नेचुरल ब्यूटी'

लिपोसक्शन सर्जरी : डॉ. बृजेश ने बताया कि लिपोसक्शन में शरीर के उन हिस्सों से वसा निकालकर मोटापा कम कर दिया जाता है जहां उन्हें शिफ्ट नहीं किया जा सकता है. शरीर का वह हिस्सा जहां चर्बी जमा है और वह न तो व्यायाम करने से और न तो डायटिंग करने से कम होता है. इस सर्जरी से उस फैट को हटाया जाता है. वहां की चर्बी हटाने से वहां की मोटापा कम हो जाता है. जैसे इस सर्जरी से जांघ, हिप्स, पेट, कूल्हा, कंधा आदि स्थान की चर्बी को हटाकर या घटाकर वहां की मोटाई कम की जाती है. जिनकी त्वचा बहुत टाइट और वजन सामान्य रहता है, उन लोगों के लिए यह सर्जरी बेहतर होती है.

किसी भी सर्जरी में हो सकती है कॉम्प्लिकेशंस : डॉ. बृजेश ने बताया कि सर्जरी कोई भी जानलेवा नहीं होती है बशर्ते यह निर्भर करता है कि आप यह सर्जरी कहां से करवा रहे हैं. आमतौर पर चाहे वह प्लास्टिक सर्जरी हो या कॉस्मेटिक सर्जरी, सर्जरी कॉम्प्लिकेशंस हमेशा रहती है. सर्जरी 99 प्रतिशत सफलतापूर्वक मानी जाती है लेकिन एक प्रतिशत कॉन्प्लिकेशन हो सकती है, यह संभावना रहती है. भारत में लाखों लोग सर्जरी करवाते हैं. इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज आए दिन कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं. कभी कोई ऐसी कॉम्प्लिकेशंस की वजह से अनहोनी नहीं हुई.

डॉ ने आम पब्लिक को दिया मैसेज : उन्होंने कहा कि सर्जरी कराना कोई गलत बात नहीं है. हर सर्जरी में कॉम्प्लिकेशंस नहीं होती है. यह बॉडी-टू-बॉडी निर्भर करता है. अगर आप सर्जरी करा रहे हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्टर के बारें में जान लें, समझ लें कि वह किस चीज में एक्सपर्ट है. जिस चीज के लिए आप डॉक्टर के पास जा रहे हैं क्या वह उस काम में एक्सपर्ट है. उसका पिछला बैकग्राउंड क्या है. तमाम चीजों को जानते समझते हुए तब सर्जरी का डिसीजन ले. अगर आप किसी अच्छे अस्पताल में सर्जरी करवाते हैं तो वह डॉक्टर आपकी कॉम्प्लिकेशंस को भी दूर करने में सक्षम होगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

लखनऊ : आज के दौर में फिट पर्सनालिटी हर किसी को चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री में या तो सेलिब्रिटी एक्सरसाइज, जिम, योगा करते हैं या फिर खुद को अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी बनाने के लिए सर्जरी करवाते हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सर्जरी विभाग के सीनियर डॉ. बृजेश बताते हैं कि जब कोई व्यक्ति अपने शरीर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव करना चाहता है तो वह कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेता है.

डॉक्टर बृजेश बताते हैं कि इन दिनों कॉस्मेटिक सर्जरी आम बात हो गई है. किसी को अपने शरीर का कोई हिस्सा पसंद नहीं आता है तो वह उसमें सुधार करवाता है. हमारे विभाग में जब कोई व्यक्ति वजन कम कराने के लिए आता है तो सबसे पहले हम उस व्यक्ति की हाइट और वजन को देखते हैं, मेज़रमेंट करते हैं. व्यक्ति की हाइट के अनुसार उसका वेट होना चाहिए. अगर हाइट के मुताबिक आपका वेट अधिक जा रहा है तो यह फायदेमंद नहीं होता है. इसके चलते तमाम रोगों से लोग ग्रसित होने लगते हैं. अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा मोटा है उसकी हाइट के अनुसार उसका वजन दो गुना है.

वजन कम करने को लेकर सर्जरी के उपाय

उसे चलने फिरने में एक्सरसाइज करने में, योगा करने में या उठने में समस्या है तो उसको सलाह दिया जाता है कि वह बेरियाट्रिक सर्जरी करवाएं. वही जो उससे कम वजन वाले व्यक्ति होते हैं जिन्हें अपने शरीर के किसी हिस्से का फैट कम करना है. वह योगा करते हैं, एक्सरसाइज करते हैं, बॉडी को फिट रखे हैं लेकिन फिर भी बॉडी के किसी पार्ट में फैट जमा है. वह कम नहीं हो रहा है तो उनके लिए लिपोसक्शन सर्जरी की सलाह देते हैं.

बैरिएट्रिक सर्जरी : डॉ. बृजेश ने बताया कि बैरिएट्रिक सर्जरी पेट के आकार को कम कर देती है. इससे कम खाने से ही पेट भरने लग जाता है. बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद, जीवनशैली में बदलाव लाना बहुत जरूरी हो जाता है. इसमें स्वास्थ्यवर्धक भोजन का सेवन किया जाना चाहिए. एक संतुलित जीवनशैली अपनाई जानी चाहिए. वैसे और कोई खास सावधानी बरतने की जरुरत नहीं है लेकिन बस एक बात दिमाग में रखने की जरूरत है. वह है व्यायाम व स्वास्थ्यवर्धक जीवन यापन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना.

इसे भी पढ़े-महज 20 मिनट में कॉस्मेटिक सर्जरी किए बिना मिलेगी 'नेचुरल ब्यूटी'

लिपोसक्शन सर्जरी : डॉ. बृजेश ने बताया कि लिपोसक्शन में शरीर के उन हिस्सों से वसा निकालकर मोटापा कम कर दिया जाता है जहां उन्हें शिफ्ट नहीं किया जा सकता है. शरीर का वह हिस्सा जहां चर्बी जमा है और वह न तो व्यायाम करने से और न तो डायटिंग करने से कम होता है. इस सर्जरी से उस फैट को हटाया जाता है. वहां की चर्बी हटाने से वहां की मोटापा कम हो जाता है. जैसे इस सर्जरी से जांघ, हिप्स, पेट, कूल्हा, कंधा आदि स्थान की चर्बी को हटाकर या घटाकर वहां की मोटाई कम की जाती है. जिनकी त्वचा बहुत टाइट और वजन सामान्य रहता है, उन लोगों के लिए यह सर्जरी बेहतर होती है.

किसी भी सर्जरी में हो सकती है कॉम्प्लिकेशंस : डॉ. बृजेश ने बताया कि सर्जरी कोई भी जानलेवा नहीं होती है बशर्ते यह निर्भर करता है कि आप यह सर्जरी कहां से करवा रहे हैं. आमतौर पर चाहे वह प्लास्टिक सर्जरी हो या कॉस्मेटिक सर्जरी, सर्जरी कॉम्प्लिकेशंस हमेशा रहती है. सर्जरी 99 प्रतिशत सफलतापूर्वक मानी जाती है लेकिन एक प्रतिशत कॉन्प्लिकेशन हो सकती है, यह संभावना रहती है. भारत में लाखों लोग सर्जरी करवाते हैं. इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज आए दिन कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं. कभी कोई ऐसी कॉम्प्लिकेशंस की वजह से अनहोनी नहीं हुई.

डॉ ने आम पब्लिक को दिया मैसेज : उन्होंने कहा कि सर्जरी कराना कोई गलत बात नहीं है. हर सर्जरी में कॉम्प्लिकेशंस नहीं होती है. यह बॉडी-टू-बॉडी निर्भर करता है. अगर आप सर्जरी करा रहे हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्टर के बारें में जान लें, समझ लें कि वह किस चीज में एक्सपर्ट है. जिस चीज के लिए आप डॉक्टर के पास जा रहे हैं क्या वह उस काम में एक्सपर्ट है. उसका पिछला बैकग्राउंड क्या है. तमाम चीजों को जानते समझते हुए तब सर्जरी का डिसीजन ले. अगर आप किसी अच्छे अस्पताल में सर्जरी करवाते हैं तो वह डॉक्टर आपकी कॉम्प्लिकेशंस को भी दूर करने में सक्षम होगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.