लखनऊ: हाल ही में झारखंड में हुई मॉब लिचिंग की घटना का असर उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है. भीड़ की हिंसा पर चुप्पी साधे रही कांग्रेस ने अब आरोप लगाया है कि प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार कार्रवाई करने के स्थान पर खामोश है.
सरकार पर कांग्रेस ने किया हमला
- कांग्रेस ने मॉब लिचिंग की घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
- कांग्रेस ने झारखंड की घटना से पहले उत्तर प्रदेश में हुईं कई ऐसी घटनाओं को गिनाया.
- कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार मॉब लिचिंग की घटनाओं पर खामोश है.
कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से कहा,
- 2014 में हिंदुस्तान में जिस विचारधारा की सरकार बनी है, वह देश को, समाज को भीड़तंत्र के हवाले कर रही है.
- भीड़ कानून को अपने हाथ में ले रही है और उसका खामियाजा समाज में अखलाक, पहलू खान की मौत के रूप में सामने आ रहा है.
- इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, गाजीपुर में सिपाही मौर्य, कासगंज में पंकज कुमार गुप्ता और अब तबरेज अंसारी की हत्या भीड़ द्वारा कर दी गई.
यह चीजें सभ्य समाज में किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जा सकतीं. कांग्रेस पार्टी ऐसी घटनाओं की निंदा करती है. सरकार सख्ती से इन चीजों पर रोक लगाए.
-बृजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता, यूपी
क्या है पूरा मामला
- तबरेज अंसारी नाम का युवक महाराष्ट्र से झारखंड अपने घर ईद मनाने आया था.
- इस दौरान तबरेज पर चोरी के आरोप लगे.
- चोरी के आरोप में भीड़ ने तबरेज की इतनी पिटाई कर दी कि कुछ दिन बीतने के बाद उसकी मौत हो गई.
- तबरेज को पीटते वक्त भीड़ 'जय श्रीराम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाने तक पिटाई करती रही.
- झारखंड की इस घटना ने उत्तर प्रदेश में पूर्व में हो चुकीं इस तरह की घटनाओं की याद लोगों के जेहन में तरोताजा कर दी.